Bareilly : वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने की तैयारी आपने कर लिया गया होगा. बल्कि खबर पढऩे तक अपने प्रिय के साथ डेट या सेलिब्रेशन को जा चुके होंगे. बस खबर को पढि़ए और जान लीजिए कि वो आपको कितना प्यार करता है? दिल की बात शेयर करने के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने प्यार के साथ गेम खेलें लव मैच खेलें या फिर उसकी फिलिंग्स को जानें. सारी चीजें एप्लीकेशन में मौजूद है. कौन से एप्लीकेशन में क्या कर सकते हैं? यह हम आपको बताते हैं.


Valentine day HDएप्लीकेशन को डाउन लोड करने के बाद स्क्रीन पर हाई डेफिनेशन विजुअल के साथ 3डी वॉल पेपर सेट कर सकते हैं। यह रोमांटिक, क्रिएटिव व पर्सनलाइज्ड होगा। आपके फ्रेंड तक दिल की बात पहुंचाने के लिए यह बेस्ट है। हाई शेप के साथ इसमें मैसेज भी सेट कर सकते हैं। 97.75 रुपए खर्च कर इसे डाउन लोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन 2.2 से अधिक वर्जन वाले मोबाइल पर डाउन लोड होगा। इसका साइज 7.9 एमबी है।Windows phone doodle love यह एक तरह का लव गेम है। अपने विंडोज फोन पर इसे फ्री में डाउन लोड कर सकते हैं। गेम में 'मि। जी' हीरो है। 'मिस हनी' हिरोइन है। गेम में मान्स्टर भी है जो विलेन का काम करता है। इसमें आपको विलेन से लड़ते हुए मिस हनी को बचाना है। Valentine special


इस एप्लीकेशन में सीजन ऑफ लव के लिए ढेर सारी जानकारी है। हर दिन की जानकारी के साथ गिफ्ट आइडिया भी इसमें अवेलेबल है। वैलेंटाइन डे पर आपके हर सवाल का जवाब इसमें उपलब्ध है। 50 रुपए खर्च कर आप 10.50 एमबी के एप्लीकेशन को डाउन लोड कर सकते हैं। Android market place valentine scanner

यह एप्लीकेशन अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर फ्री डाउन लोड कर सकते हैं। डाउन लोड करने के बाद एप्लीकेशन को एक्टिवेट करें। फिर खुद और अपने फ्रेंड की ऊंगली स्क्रीन पर रखें। मोबाइल दोनों की कैमेस्ट्री को स्कैन कर रिजल्ट बता देगा। इसे एंड्रॉयड 1.6 या उससे आगे के वर्जन पर लोड किया जा सकता है। एप्लीकेशन के लिए ज्यादा स्पेश की जरूरत नहीं है।

Posted By: Inextlive