-मोबाइल फोन चोरी होने पर डेयरी संचालक ने छह नाबालिगों को घर से उठाया

-चोरी स्वीकार न करने पर रातभर करता रहा प्रताडि़त

बरेली : मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाकर डेयरी संचालक अवधेश ने छह किशोरों से बर्बरता की। सभी को जबरन घर से खींच लाया। डेयरी में बंधक बनाकर चाबुक से पीटा, करंट के झटके लगाए। सभी नाबालिग खुद को बेकसूर बताकर छटपटाते रहे, बिलखते रहे, मगर आरोपित को तरस नहीं आया। इन किशोरों में एक की मां ने डेयरी में बच्चों को इस हाल में देखा तो दौड़कर थाने पहुंचीं। उनकी तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गंगापुर में चीनी वाली गली में अवधेश कुमार यादव की डेयरी है। पिछले सप्ताह उसका 30 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिसकी तहरीर श्यामगंज पुलिस चौकी में दी गई थी। पुलिस जांच शुरू करती, इससे पहले अवधेश खुद ही विवेचक बन बैठा। शक के आधार पर मंगलवार रात करीब 12 बजे वह साथियों के साथ मेला ग्राउंड में रहने वाले किशोर के घर पहुंचा और जबरन खींच लाया। रात भर उसे पीटा। उससे दोस्तों के नाम पूछे और बुधवार सुबह को कालाबाड़ी कांठ की मठिया से एक किशोर, सिकलापुर के रहने वाले दो किशोर को भी घर से उठा लाया। सभी जमीन पर गिराकर चाबुक से पीटा। आरोप है कि चोरी कुबूल कराने के लिए उन्हें करंट भी लगाया।

पड़ोसी ने दी सूचना, अवधेश कर ले गए अगवा

मेला ग्राउंड में रहने वाले किशोर के स्वजन का कहना है कि वह गर्मी के कारण घर के बाहर बैठा था। वहीं से अवधेश उठा ले गया। परिवार वाले सो चुके थे, इसलिए पता नहीं चला। बाद में मां की आंख खुली, मगर बेटा घर में नहीं था। सुबह पड़ोसियों ने बताया कि उसे अवधेश जबरन खींच ले गया था, जिसके बाद वह अवधेश की डेयरी पर पहुंची। वहां देखा कि बेटा व पांच अन्य किशोर बंधक बने हुए हैं। वह तुरंत बारादरी थाने पहुंचीं। इसके बाद पुलिस ने सभी को बंधनमुक्त कराया। हालांकि इससे पहले आरोपित फरार हो चुके थे।

रातभर भूखे रखा, बनाई वीडियो

किशोर ने पुलिस को बताया कि रात में अवधेश उसे डेयरी में लेकर आया और पीटने लगा। उसने मोबाइल चोरी से इन्कार किया तो बंधक बनाकर करंट के झटके दिए। चाबुक से पिटाई की। वह चीखता रहा। गला सूखने पर गुहार लगाता रहा, मगर आरोपितों ने पानी तक नहीं दिया। रातभर भूखा रहा।

30 हजार का मोबाइल, प्रत्येक से 25 हजार की मांग

किशोर की मां ने बताया कि अवधेश का दुस्साहस इस कदर बढ़ा हुआ था कि जब बच्चों को छोड़ने की बात कही तो कहा कि प्रत्येक के स्वजन 25-25 हजार देंगे, तब यहां से जाने दूंगा। विरोध किया तो पीटने की धमकी दी। इसी के बाद वह डर गई और बारादरी पुलिस को पूरी कहानी बताई।

इन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

रजनी की तहरीर पर अवधेश यादव, शबाना, संजय खंडेलवाल, मुकेश कालिया व चार अज्ञात लोगों पर मारपीट, प्रताडि़त करना, जान से मारने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रकरण गंभीर है। नाबालिग की मां की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी, बरेली।

Posted By: Inextlive