- बिजली विभाग से पूछे सात सवाल

- कनेक्शन की जानकारी के लिए सीएम का लिया नाम

BAREILLY:

एमएलसी केसर सिंह के सात सवाल इन दिनों बिजली विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चाएं हो भी क्यों नहीं, एमएलसी ने बिजली के कनेक्शन की संख्या जानने के लिए मुख्यमंत्री तक का जिक्र कर दिया है। फिलहाल, विभाग के जनसूचना अधिकारी एमएलसी के सवालों का जवाब तैयार करने में लगे हुए हैं।

केसर सिंह ने किए 7 सवाल

एमएलसी केसर सिंह ने पहला सवाल किया है, क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि जुलाई और अगस्त माह में चलाये गये अभियान में कितने नए कनेक्शन किए गएइस दौरान विभाग को कितनी धनराशि प्राप्त हुई। विभाग से यह भी सवाल किया है कि क्या नए कनेक्शनों की लिस्ट सदन की मेज पर रखेंगे।

''विभाग ने नए कनेक्शन रसीद काटकर बांट दिए। लेकिन मैक्सिमम लोगों के घरों में मीटर अभी तक नहीं लगाया है, जिसकी वजह से विभाग से सारी डिटेल्स मांगी गयी हैं.''

एमएलसी, केसर सिंह

लिस्ट तैयार करने में जुटा विभाग

विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पिछले एक वीक से इन सवालों की जवाब तैयार करने में लगे हुए है। विभाग ने जो लिस्ट तैयार की है उसके मुताबिक, जुलाई और अगस्त में विभाग ने अर्बन एरिया में फ्क्भ्फ् मीटर लगाकर ब्क्भ्.म्क् लाख रुपए रेवेन्यू प्राप्त किया है। जुलाई में क्ख्,ख्भ्क् और अगस्त में फ्म्फ्8 नए बिजली कनेक्शन दिए जाने का जिक्र किया गया है। जबकि क्या बांटे गए कनेक्शन की सूची सदन की मेज पर रखेंगे। इस सवाल का जवाब विभाग ने सूची संलग्न के तौर पर दिया हैं।

बिना मीटर पर एमएलसी भर चुके हैं एक लाख जुर्माना

हिसाब-किताब मांग रहे एमएलसी से चार माह पहले बिजली विभाग ने एक लाख रुपया जुर्माना वसूला था, विजिलेंस ने की कार्रवाई में सौ फु टा रोड पर एमएलसी के वेडिंग प्वाइंट में बिजली का मीटर नहीं लगा था। यही नहीं बिल्डिंग में एक नर्सिंग होम भी बिना मीटर के चल रहा था। विजिलेंस टीम के जेई बबलू ने जुर्माना लगाया था। यही वजह है कि जुर्माना भरने के बाद एमएलसी को पूरे शहर में कनेक्शन और मीटर की चिंता हो गयी है।

विधान परिषद सदस्य ने विभाग से कुछ सवाल किए हैं। जिसका इंफॉर्मेशन कलेक्टर किया जा रहा है। जल्द ही लिस्ट सौंप दी जाएगी।

आरपी दुबे, एसई, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive