- एमएलसी के लिए फ्राइडे को हुआ एक नामांकन

- 5 मार्च तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया

एमएलसी के लिए फ्राइडे को हुआ एक नामांकन

- भ् मार्च तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया

BAREILLY: BAREILLY: बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई। कमिश्नरी सभागार में पिछले दो दिनों से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में फ्राइडे को एक उम्मीदवार ने अपना पर्चा भरा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि पांच मार्च है।

एक ने किया नामांकन

एमएलसी के लिए ख्म् फरवरी से भ् मार्च तक नामांकन होने हैं। नामांकन की प्रक्रिया रोज सुबह क्क् से दोपहर फ् बजे तक चलेगी। फ्राइडे को डिस्ट्रिक्ट रामपुर तहसील विलासपुर के रामबाबू शास्त्री ने एमएलसी के लिए नामांकन किया। हालांकि नामांकन की जानकारी के लिए कमिश्नरी सभागार में कई उम्मीदवार पहुंचे हुए थे।

क्म्भ्7ब् वोटर्स करेंगे फैसला

एमएलसी उम्मीदवारों का फैसला निर्वाचन क्षेत्र के क्म्भ्7ब् शिक्षक वोटर्स करेंगे। असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि वोटर्स की संख्या बढ़ भी सकती है। वर्तमान में कुल 88 मतदान सेंटर हैं।

कहां कितने वोटर

डिस्ट्रिक्ट - शिक्षक वोटर्स

बरेली - ख्फ्क्7

बदायूं - क्ब्क्8

शाहजहांपुर - ख्ब्फ्7

पीलीभीत - 7ख्फ्

रामपुर - म्0भ्

बिजनौर - ब्709

मुरादाबाद - फ्08ख्

ज्योतिबा फूलेनगर - क्क्म्ब्

टोटल - क्म्भ्7ब्

एमएलसी के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन मार्च के पहले हफ्ते तक होगा। आज एक नामांकन हुआ है।

मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर

Posted By: Inextlive