डबल लॉक में रखे गए मतपत्र
- एमएलसी चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में बांटे गए मतपत्र
- 2.51 लाख मतपत्र करवाए गए थे पब्लिश BAREILLY: विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतपत्र जिलों को भेज दिए गए। कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें जिला मुख्यालय पर डबल लॉक में रखा जाएगा। इलेक्शन कमीशन ने एमएलसी चुनाव के लिए राजकीय प्रेस रामपुर से ख्.भ्क् लाख मतपत्रों की छपाई करवाई थी। छपाई के बाद मतपत्रों को पहले बरेली लाया गया। यहां से थर्सडे को इन्हें मुरादाबाद, सम्भल, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले से आए असिस्टेंट इलेक्टोरल ऑफिसर को सौंप दिया गया। डबल लॉक में रखे गएबरेली के मतपत्रों को अभी कलेक्ट्रेट स्थित डबल लॉक में ही रखा गया है। जहां से इन्हें दस नवंबर की रात को निकालकर पोलिंग पार्टियों के हवाले किए जाएंगे। हालांकि बदायूं जिले से मतपत्र लेने कोई अधिकारी कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचा। मतपत्र बांटने से पहले ब् घंटे से अधिक कलेक्ट्रेट में उनकी गिनती चलती रही। इसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिस जिले में जितने मतदाता हैं उससे दस फीसदी से ज्यादा का आंकड़ा जोड़कर मतपत्र बांटे गए।
भेजे गए मतपत्र डिस्ट्रिक वाइज मतपत्रों की संख्या सम्भल- ख्08फ्भ् बिजनौर- फ्88फ्7 अमरोहा- ख्8ब्ख्म् रामपुर - क्भ्म्90 मुरादाबाद - फ्9क्ब्भ्पीलीभीत- क्ब्ख्80
शाहजहांपुर - ख्ख्फ्फ्भ् एमएलसी का चुनाव नजदीक है, जिसको देखते हुए मतपत्र बांट दिए गए हैं। वोट देने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए वोटर्स की अपेक्षा अधिक मतपत्र बांटे गए हैं। मोहम्मद नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर