चुनाव लड़ने से पहले दो ने छोड़ा मैदान
- मुस्तफा हुसैन और रंजना देवी ने अपना नाम वापस लिए
- एमएलसी के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में BAREILLY: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन में दो उम्मीदवारों ने मंडे को अपना नाम वापस ले लिया। अगले महीने होने वाले एलएलसी इलेक्शन के लिए टोटल क्म् उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन कराया था, लेकिन मंडे को दो लोगों के नाम वापस लेने से अब मैदान में क्ब् उम्मीदवार बचे हैं। क्ब् नवंबर को होगी कॉउंटिंग कमिश्नरी सभागार में मंडे को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। इस दौरान रामपुर के निर्दलीय प्रत्याशी मुस्तफा हुसैन और अमरोहा की निर्दलीय प्रत्याशी रंजना देवी ने नाम वापस ले लिया। डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर मोहम्मद नईम ने बताया कि क्ब् उम्मीदवार चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं। एमएलसी का चुनाव क्क् नवंबर को होगा, जबकि वोटों की कॉउंटिंग क्ब् नवंबर से शुरू होगी। ये उम्मीदवार हैं मैदान मेंकैंडीडेट - जगह
बृजनंदन प्रसाद (अपना दल) - पीलीभीतजयपाल सिंह (बीजेपी) - मुरादाबाद
नेम सिंह (भारतीय जन उत्थान पार्टी ) - सम्भल कुमारी रेनू मिश्रा (सपा) - शाहजहांपुर डॉ। अनुराग कुमार सक्सेना (निर्दलीय)- शाहजहांपुर ओमप्रकाश लोधी (निर्दलीय) - रामपुर हरी सिंह ढिल्लो (निर्दलीय) - अमरोहा पवन कुमार गुप्ता 'पवन' (निर्दलीय) - सम्भल मदन पाल गोस्वामी (निर्दलीय) - मुरादाबाद शोभा वाष्र्णेय (निर्दलीय) - सम्भल जयपाल सिंह (निर्दलीय) - अमरोहा सुरेंद्र चंद्र शर्मा (निर्दलीय) - सम्भल मोहम्मद अकील (निर्दलीय) - मुरादाबादरेनू (निर्दलीय) - बरेली