- थर्सडे को एमएलसी नॉमिनेशन का खुला खाता

- सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान ने मुस्तैद

BAREILLY: तीन दिन के इंतजार के बाद थर्सडे को चार प्रत्याशियों ने एमएलसी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। चारों कैंडीडेट को मिलाकर 9 सेट में पर्चे दाखिल हुए। सबसे पहला नामांकन अमरोहा के हरी सिंह ढिल्लो ने किया। इसके बाद कुमारी रेनू मिश्रा, पवन कुमार गुप्ता 'पवन' और मदन पाल गोस्वामी ने नॉमिनेशन पत्र दाखिल किए। वहीं बरेली के एक भी कैंडीडेट ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

समर्थकों में दिखा उत्साह

इस दौरान कमिश्नर कार्यालय के आसपास काफी संख्या में कैंडीडेट के समर्थक मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थक अपने कैंडीडेट के नॉमिनेशन करते ही जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। समर्थकों ने कैंडीडेट का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस बीच कमिश्नरी गेट के सामने रोड पर जाम भी लग गया।

फोर्स रही तैनात

सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस जवानों की ड्यटी लगायी गई है। इलेक्शन कमीशन के निर्देश के अकॉर्डिग हर एक्टिविटी की विडियोग्राफी भी करायी जा रही है।

कौन कहां का प्रत्याशी

कैंडीडेट - जगह सेट दाखिल किए

हरी सिंह ढिल्लो - अमरोहा - ख्

कुमारी रेनू मिश्रा (सपा)- शाहजहांपुर - फ्

पवन कुमार गुप्ता ' पवन' - सम्भल - फ्

मदन पाल गोस्वामी - मुरादाबाद - क्

चार लोगों ने नामांकन कराए हैं। इन्होंने 9 सेट पर्चे दाखिल किए है। एक कैंडीडेट कम से कम चार पर्चे दाखिल कर सकता है। बरेली से फिलहाल किसी ने भी नामांकन नहीं किया है।

मोहम्मद नईम, असिस्टेंट इलेक्टोरल ऑफिसर

Posted By: Inextlive