आज शाम से प्रचार-प्रसार पर लग जाएगा ब्रेक
- शिक्षक निर्वाचन का मतदान 23 मार्च
BAREILLY: बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज शाम ब् बजे से प्रचार-प्रसार प्रक्रिया पर ब्रेक लग जाएगी। और इसी के साथ ही वोटर्स को लुभाने का प्रयास भी खत्म हो जाएगा। दो दिन बाद शिक्षक निर्वाचन की वोटिंग होनी है। वोटिंग से एक दिन पहले मैदान में उतरे सभी पार्टियों का मूवमेंट होगा। इस बार मैदान में क्क् उम्मीदवार है जो एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए रेडी है। ख्फ् मार्च को वोटिंग शिक्षक इलेक्शन की ख्फ् पोलिंग बूथों पर वोटिंग होनी है। वोटिंग ख्फ् मार्च को होगी। एक सपा उम्मीदवार संजय कुमार मिश्र को छोड़कर बाकी क्0 उम्मीदवार अजय कुमार, डॉ। इंद्रपाल सिंह, दीपक कुमार, रामबाबू शास्त्री, रुचि शर्मा, डॉ। वैष्णो दत्त, शंकर लाल गंगवार, साधना सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा, संजय मिश्रा निर्दलीय पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। ख्ख् को होगा मूवमेंटवोटिंग से एक दिन पहले यानि ख्ख् मार्च को सभी पार्टियों का मूवमेंट होगा। इलेक्शन ऑफिसर का कहना है कि, पार्टियों का मूवमेंट संजय कम्युनिटी हॉल से ख्ख् मार्च को होगा। जबकि वोट की काउंटिंग ख्म् मार्च को होगी।