विधायक डॉ. अरूण ने बिजली और स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा
BAREILLY: विधान सभा के मौजूदा सत्र में शहर विधायक डॉ। अरूण कुमार ने प्रदेश सरकार को सिटी की बिजली और स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने प्रश्न काल में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए जहां इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करने को लेकर सीएम अखिलेश यादव से सवाल किया तो डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और महिला हॉस्पिटल में सुविधाओं को प्रोवाइड कराने को लेकर हेल्थ मिनिस्टर अहमद हसन से जवाब मांगा।
प्रोवाइड की जाने वाली सुविधाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगीउन्होंने सीएम से सवाल किया कि क्या वे सिटी बिजली समस्याओं से वाकिफ हैं। क्या उन्हें मालूम है कि संजयनगर, गोसांईगौटिया, गोपालनगर, सिद्धार्थनगर, परतापुर, सैनिक कॉलोनी, मठ लक्ष्मीपुर समेत अन्य मुहल्लों में बांस बल्लि्यों के सहारे बिजली आपूर्ति किए जाने और जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य समस्याओं के बारे में मालूम है। क्या उन्हें ट्रांसफ्रार्मर की क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्हें कोई पत्र मिला है। इस पर सीएम ने सारी समस्याओं का संज्ञान में होने की बात कहते हुए जो भी कवायदें की जा रही हैं उनको एक-एक कर गिनाए। उधर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अहद हसन से फ्00 बेड वाले हॉस्पिटल, महिला हॉस्पिटल में क्00 बेड वाले मैटनिटी वार्ड के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट जाननी चाही। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण के कुल खर्च का ब्यौरा देते हुए पूरी प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि मैटरनिटी वार्ड का निमार्ण फरवरी ख्0क्म् में पूरा हो जाएगा। जबकि फ्फ्0 बेड वाले हॉस्पिटल के लिए अब तक ख्फ्क्0.भ्0 लाख रुपए में से क्087.क्0 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। जून ख्0क्भ् तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने का भरोसा दिलाया।