एमजेपीआरयू ने समय से रिजल्ट जारी करने के लिए शुरू कराया मूल्यांकन का काम

बरेली(ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने यूजी सेकंड व थर्ड ईयर का रिजल्ट समय से जारी करने के लिए मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है। एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद ही बीएड की काउंसलिंग शुरू हो सकेगी। इसके लिए एमजेपीआरयू ने सभी विश्वविद्यालयों से भी रिजल्ट का स्टेट्स अपडेट मांगा है। ताकि बीएड की काउंसलिंग का भी शेडयूल समय रहते जारी किया जा सके। एमजेपीआरयू ने एफिलेटेड सभी महाविद्यालयों का रिजल्ट समय से जारी करने के लिए दूसरे विवि से भी टीचर्स की मूल्यांकन में डयूटी लगाई है। ताकि मूल्यांकन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। जिम्मेदारों की माने तो सितम्बर माह में सभी का रिजल्ट समय पर जारी हो जाएगी।

बीए, बीएससी व बीकॉम की सेकंड व थर्ड ईयर की परीक्षाएं भी चल रही है। इसी के साथ एमजेपीआरयू ने मूल्यंाकन का काम भी शुरू कर दिया है। मूल्यांकन के काम में सरकारी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के टीचर्स के साथ स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों के टीचर्स को भी लगाया गया है। तीन लाख से अधिक कॉपियों के मूल्यांकन के लिए एमजेपीआरयू ने मेरठ, कानपुर और फैजाबाद सहित अन्य विवि के टीचर्स को लगाया है। एमजेपीआरयू के जिम्मेदारों की माने तो मूल्यांकन के काम में करीब दो हजार टीचर को लगाया है। मूल्यांकन का काम दस से पन्द्रह दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Posted By: Inextlive