पहले 12 जनवरी को होना था एमजेपीआरयू की दीक्षांत समारोह

(बरेली ब्यूरो)। एमजेपीआरयू का दीक्षांत समारोह अब 27 जनवरी को सत्र 2020-21 का होगा। यह जानकारी एमजेपीआरयू के रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने 19वा दीक्षांत समारोह के लिनए अब 27 जनवरी के लिए दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन समय दिया। राजभवन से अनुमति मिलने के बाद अब दीक्षांत समारोह 27 जनवरी को ही किया जाएगा। दीक्षांत समारोह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।

मेडल होंगे वितरित
ज्ञात हो एमजेपीआरयू का दीक्षांत समारोह पहले 12 जनवरी को प्रस्तावित था। लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते कार्यक्रम का स्थिगित करना पड़ा था। अब फिर से दीक्षांत समारोह के लिए डेट निर्धारित हो चुकी है। रजिस्ट्रार ने बताया कि कुलाधिपति आनंदीबेन राजभवन से आनलाइन जुड़ेंगी। सीमित संख्या में मेडल वितरित किया जाएगा। आचार संहिता का पालन करते हुए भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना काल की वजह से पिछले वर्ष भी रुविवि का दीक्षा समारोह आनलाइन हुआ था। इसमें राज्यपाल ने आनलाइन समारोह को संबोधित किया था। इस बार यह कार्यक्रम आफलाइन किया जाना था, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया था। कार्यक्रम के लिए कुलपति प्रो। केपी ङ्क्षसह की अध्यक्षता में पहले ही 22 कमेटियों को आयोजन की जिम्मेदारी दी जा चुकी है।

सीमित लोग होंगे शामिल
एमजेपीआरयू दीक्षांत समारोह में पहले 200 लोगों के शामिल होने के लिए अनुमति थी लेकिन अब मात्र 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी शुरू हो गई है। कोविड गाइड लाइन भी पूरी तरह से फॉलो की जाएगी। कार्यक्रम में इस बार गोल्ड मेडल पाने वालों के साथ उनके पेरेंट्स या फिर किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बार कार्यक्रम में सिर्फ गोल्ड मेडल पाने वालों को आने की अनुमति रहेगी।

88-स्टूडेंट्स को मिलेंगे गोल्ड मेडल
100-लोग ही दीक्षांत समारोह में हो सकेंगे शामिल
27-जनवरी को होगा एमजेपीआरयू का दीक्षांत समारोह
19-वां दीक्षांत समारोह होगा इस बार
12-बजे दोपहर 27 जनवरी को होगा ऑनलाइन कार्यक्रम
22-कमेटियों को दीक्षांत समारोह की दी गई जिम्मेदारी

Posted By: Inextlive