महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सोमवार को होने वाले 22वें दीक्षांतंत समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. रविवार को समारोह की रिहर्सल हुई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया. रिहर्सल में वीसी प्रो. केपी ङ्क्षसह शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई दी. सांकेतिक उपाधियों और स्वर्ण पदक वितरित किए गए. दीक्षांत समारोह को विश्वविद्यालय ने विशेष तैयारियां की हैं. समारोह में 94 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे.

बरेली (ब्यूरो)। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सोमवार को होने वाले 22वें दीक्षांतंत समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। रविवार को समारोह की रिहर्सल हुई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया। रिहर्सल में वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई दी। सांकेतिक उपाधियों और स्वर्ण पदक वितरित किए गए। दीक्षांत समारोह को विश्वविद्यालय ने विशेष तैयारियां की हैं। समारोह में 94 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जो उनकी उत्कृष्टता और मेहनत का परिचायक हैं। इसके अतिरिक्त 187 शोधार्थियों को उनकी शोध उपाधियां प्रदान की जानी हैं, जो विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाती हैं। रिहर्सल के दौरान, सांस्कृतिक क्लब की छात्राओं ने पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया, जो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के स्वागत के समय गाया जाएगा। छात्राओं की ओर से चल मिलकर लेते है ये कसम, पेड़ लगाए मिलकर हम गीत प्रस्तुत करेंगे। सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम के लिए अटल सभागार को &&छी तरह से सजाया संवारा गया है।
----

ई-कार्ट से अटल सभागार तक पहुंचे कुलपति
दीक्षांत की रिहर्सल के दौरान वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ई-कार्ट से अटल सभागार तक पहुंचे। अटल सभागार में तैयारियों को जानकारी ली। इसके बाद सभागार के अंदर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया।
---

अटल सभागार में शृंखला में करेंगे प्रवेश

रिहर्सल में बताया कि अटल सभागार में प्रवेश के दौरान शुरुआत में सबसे पहले कुलसचिव, वित्त अधिकारी, विद्या परिषद, कार्य परिषद, डीन, कुलपति, कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एडीसी और ओएसडी रहेंगे। वापसी के दौरान ये क्रम विपरीत होगा। उसमें सबसे पहले कुलाधिपति और राज्यपाल, मुख्य अतिथि, कुलपति, विशिष्ट अतिथि, कार्य परिषद, एडीसी और ओएसडी समेत अन्य रहेंगे।

राज्यपाल और मुख्य अतिथि के हाथों से इन मेधावियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
विद्यार्थी नाम कोर्स कालेज प्रतिशत

वसुधा त्रिगुणायत बीए श्रीमद् दयानंद कन्या महाविद्यालय अमरोहा 86
हर्षि गुप्ता, बीटेक(कैमिकल) विश्वविद्यालय कैंपस 90.90
नवीन कुमार ङ्क्षसह बीटेक(मैकेनिकल) विश्वविद्यालय कैंपस 89.20
विजया द्विवेदी बीटेक(इलेक्ट्रिकल) विश्वविद्यालय कैंपस 88.10
सानिया अख्तर बीटेक( इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन) यूनिवर्सिटी कैंपस 87.70
अनुपम दूबे बीटेक(ईई) विश्वविद्यालय कैंपस 8710
कृति ङ्क्षसह बी.टेक(सीएसआईटी) विश्वविद्यालय कैंपस 91.60
मनोज प्रताप ङ्क्षसह एमएसडब्ल्यू ग्रामोदय महाविद्यालय एंड रिसर्च इंस्टिट््यूट
बिलारी, मुरादाबाद 75.6&
आस्था शुक्ला, एमसीए विश्वविद्यालय कैंपस 98.50
नविला बी.एससी(होमसाइंस) पुष्प इंस्टिट््यूट आफ साइंस एंड हायर स्टडीज, पीलीभीत 81.75
वरुण चौहान बीएससी(कंप्यूटर) लक्ष्य कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी, बिजनौर 75.9&
मरियम जमीर, बीएससी(माइक्रोबायोलाजी) खंडेलवाल कालेज , बरेली 84.78
आयुषि सक्सेना, बीएससी(बायोटेक्नोलॉजी) खंडेलवाल कालेज, बरेली 84.&0
सीमा मोहन ङ्क्षसह, एमएससी(भौतिक विज्ञान) वर्धमान कॉलेज बिजनौर 85.&0
अम्ब्रीन खान, एमएससी(वनस्पति विज्ञान) गवर्नमेंट रजा पीजी कालेज, रामपुर 88.20
उपांशी वत्स, एमएससी (रसायन विज्ञान) साहू जैन कालेज नजीमाबाद, बिजनौर 84.20
नीति ङ्क्षसह, एमएससी(गणित), लाल बहादुर ङ्क्षसह स्मारक डिग्री कॉलेज, बिजनौर 84.90
निधि श्रीवास्तव, एमएससी (जंतु विज्ञान) स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय, शहाजहांपुर 87.80
दीक्षांत, बीएससी केसीएमटी बरेली 87.40
अलिशा बीईएलएड उत्कर्ष कालेज, बरेली 78.9&
अंजलि मिश्रा एमबीबीएस बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज 75.76
कार्तिक मित्तल बीफार्मा, विश्वविद्यालय कैंपस 86
ओमिशा राठौर बीएएलएलबी श्यामसुंदर मेमोरियल ला कालेज चन्दौसी, संभल 72.16
मोनिका तिवारी एलएलबी केदारनाथ खत्री पीजी कालेज, मुरादाबाद 70.10
प्रियंका छाबड़ा बीडीएस कोठीवाल डेंटल एंड रिसर्च कालेज, मुरादाबाद 79.25
सक्षम त्रिवेदी बीएचएमसीटी विश्वविद्यालय कैंपस 6&.22
प्रिया राजपूत एमबीए मार्केङ्क्षटग विश्वविद्यालय कैंपस 70.80
श्वेता मौर्य, बीएड विश्वविद्यालय कैंपस 82.&5
शैली ङ्क्षसह बैचलर आफ लाइब्रेरी साइंस बरेली कालेज 84.22
अनमोल अग्रवाल एलएलएम विश्वविद्यालय कैंपस 77.50
अनुगुंज, एलएलएम ह्यूमन राइट््स व ड्यूटी विश्वविद्यालय कैंपस 79.20
मोहित कृष्ण बाजपेई एलएलएम साइबर ला विश्वविद्यालय कैंपस 80.40
आमिरा जावेद एमबीए जनरल विश्वविद्यालय कैंपस 77.&0
हर्षित गुप्ता मास्टर आफ लाइब्रेरी एंड इनफामेशन साइंस, बरेली कॉलेज 9&
सविता एमए अंग्रेजी, यूनिवर्सिटी कैंपस, 79.20त्न
सृष्टि शर्मा एमकाम प्राइवेट ङ्क्षहदू कालेज मुरादाबाद, 68.15
ईशा सक्सेना, एमकाम रेगूलर जीएफ कालेज शाहजहांपुर 82.90
मंध्या वाष्र्णेय बीकाम रेगुलर बहजोई महाविद्यालय संभल 86.40
हर्ष त्यागी बीबीए विवेक कालेज आफ एजुकेशन बिजनौर 8&.50
रोहित बीसीए रेगुलर श्रीकृष्ण इंस्टीट््यूट आफ मैनेजमेंट साइंस चंदौसी संभल 84.79
मनप्रीत कौर बीकॉम आनर्स रीजनल कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, बरेली 74.79
मानिक मल्होत्रा बीकॉम फाइनेंस एसएस कालेज, शाहजहांपुर 75.97
कार्तिक अग्रवाल बीकॉम प्राइवेट, केदरानाथ गिरधर लाल खत्री पीजी कालेज मुरादाबाद 71.&5
तानिया हसन एमएड विश्वविद्यालय कैंपस 81.45
मान्या मिश्रा बीकाम कंप्यूटर रीजनल कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, बरेली 69.46
मिस्बा परवीन साइकालोजी गोकुल दास ङ्क्षहदू गल्र्स कालेज मुरादाबाद 78.90
नेहा बीए प्राइवेट गर्वनमेंट महिला महाविद्यालय, बदायूं 74.42
ज्योति सागर बीकाम कंप्यूटर, नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय, बदायूं 91.70
प्रदीप कुमार एमए फिलोस्फी प्राइवेट गर्वनमेंट कालेज, ठाकुरद्वारा 69.78
दीप्ति गोयल एमए एजुकेशन प्राइवेट गर्वनमेंट कालेज हसनपुर, अमरोहा 69.40
रिन्नी कोहली एमए अर्थशास्त्र प्राइवेट उपाधि महाविद्यालय, पीलीभीत 71.20
शिवानी यादव एमए मैथ्स प्राइवेट बरेली कालेज, बरेली 68.40
ज्योति एमए ङ्क्षहदी प्राइवेट बरेली कालेज, बरेली 7&.70
आलिया नूर एमए अंग्रेजी प्राइवेट, बरेली कालेज 69.20
उमेश कुमार एमए इतिहास प्राइवेट, बरेली कालेज 7&.78
सुधीर प्रकाश एमए समाजशास्त्र प्राइवेट बरेली कालेज 71.22
भूमिका मथानिया बीएससी आनर्स विवेक कॉलेज बिजनौर 78.05
रितिका गुप्ता एमए इकोनामिक्स कैंपस यूनिवर्सिटी कैंपस 76.40
ईशा ङ्क्षसह एमए प्राचीन इतिहास यूनिवर्सिटी कैंपस 81.60
मैमूना बीएड कॉलेज पुष्प इंस्टीट््यूट,पीलीभीत 82.64
अंशिमा अग्रवाल एमएससी माइक्रोबायोलाजी विश्वविद्यालय कैंपस 86.&0
शिवानी शर्मा एमएड बरेली कालेज, बरेली 84
अंजली यादव एमएससी फिजिक्स कैंपस विश्वविद्यालय कैंपस 79.60
अस्मिता गंगवार एमएससी प्लांट साइंस कैंपस विश्वविद्यालय कैंपस 87.80
सीता चौधरी एमएससी एनीमल साइंस कैंपस विश्वविद्यालय कैंपस 79.&0
अर्जुन अग्निहोत्री एमएससी मैथमेटिक्स विश्वविद्यालय कैंपस 89.60
अंशु रानी एमएससी केमेस्ट्री कैंपस विश्वविद्यालय कैंपस 79.50
मोइदा खान एमएससी होमसाइंस जनरल केसीएमटी 89.10
सायमा खानम एमएससी होम साइंस फूड कृष्णा कालेज बिजनौर 89
रबिया नाज एमएससी ह्यमन डेवलपमेंट पुष्प इंस्टीट््यूट, पीलीभीत 86
हर्षित कश्यप एमएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री लक्ष्य कालेज, बिजनौर 7&
अरङ्क्षवद कुमार एमए संस्कृत प्राइवेट बरेली कालेज बरेली 82.10
मोनिका ङ्क्षसह एमए भूगोल रेगुलर जगदीश कालेज अमरोहा 70.80
दीप्ति ङ्क्षसह एमए होमसाइंस एसएस कालेज, शाहजहांपुर 68.92
शहीना एमए उर्दू हाफिज रहमत खान कालेज, पीलीभीत 88.&0
सानिया परवीन एमए कला रेगुलर रानी भाग्यवती, बिजनौर 89.10
प्रियंका एमए डिफेंस स्टडीज आरपी डिग्री कालेज मीरगंज 79.80
शशि एमए संगीत रेगुलर रानी अवंतीबाई, बरेली 85.50
रिफा खान एमए समाजशास्त्र रेगुलर हाफिज रहमत,पीलीभीत 82.20
ऋषभ मित्तल एमए अर्थशास्त्र रेगुलर रंजीत ङ्क्षसह बिजनौर 85
अना बी एम अंग्रेजी रेगुलर गन्ना महाविद्यालय पीलीभीत 81.80
बेबी बुशरा एमए इतिहास रेगुलर जीएफ कालेज, शाहजहांपुर 82.50
ओम लता देवी एमए एजूकेशन रेगुलर नेहरु मेमोरियल, बदायूं 86.&0
लक्ष्मी मिश्रा एमए शिक्षाशास्त्र रेगुलर महाराजा अग्रेसन, बरेली 84.10
ङ्क्षप्रसी राज एमए कला रेगुलर रानी भाग्यदेवी कालेज बिजनौर 71.88
अर्पणा मिश्रा एमए संगीत वोकल रेगुलर साहू रामस्वरूप। कालेज, बरेली 89.20
मंतशा अंसारी एमए गृहविज्ञान रेगुलर गौरीशंकर गुलडिय़ा आंवला 88.90
कुमारी गुलजार एमए भूगोल रेगुलर गौरीशंकर गुलडिय़ा आंवला 85.90
आयुष यादव एमए राजनीति विज्ञान रेगुलर बरेली कालेज 84.70
संतोष कुमार एमए राजनीति विज्ञान प्राइवेट बरेली कालेज 72.67
अर्पित ङ्क्षसह चौहान एमए राजनीति विज्ञान प्राइवेट ठाकुर रोशन ङ्क्षसह नवादा 72.67
रिदा खानम एमए उर्दू प्राइवेट जीएफ कालेज शाहजहांपुर 7&
शिवांगी शर्मा एमए फैशन डिजाइङ्क्षनग रेगुलर साहू रामस्वरूप बरेली 86.&0
गजय ङ्क्षसह बीपीएड रेगुलर आरपी कालेज मीरगंज 75.&1
मानसी गुप्ता एमएससी पर्यावरण विज्ञान रेगुलर बरेली कालेज 85

Posted By: Inextlive