उपाध्यक्ष पद के साथ मिला बीजेपी का हाथ
-बीजेपी ने वॉर्ड संख्या 6 की निर्दलीय विजेता मीता सती को पहनाया उपाध्यक्ष का ताज
-बीजेपी ने वॉर्ड संख्या म् की निर्दलीय विजेता मीता सती को पहनाया उपाध्यक्ष का ताज BAREILLY: BAREILLY: कैंटोनमेंट बोर्ड इलेक्शन में फ्राइडे को वॉर्ड संख्या म् की सभासद मीता सती बहुमत के साथ उपाध्यक्ष चुनी गई। कैंटोनमेंट बोर्ड सीओ विनीता देशपांडे, बोर्ड प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर अनिल शर्मा व अन्य सदस्यों ने विजेता को उपाध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट प्रदान किया। वहीं, जीत का सेहरा मीता सती के सिर पर सजते ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी में भी शामिल कर लिया। जबकि कैंटोनमेंट बोर्ड इलेक्शन में मीता सती ने बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। उन्हें निर्दलीय ही चुनाव लड़ना पड़ा। बागी पर लगाया दांवबीजेपी ने कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में बागी मीता सती पर एक बार फिर दांव लगाया। उपाध्यक्ष मीता सती क्998 में बीजेपी पदाधिकारी थी, लेकिन ख्00ख् में उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया था। सभासद बनने पर बीजेपी ने उन्हीं से फिर गठजोड़ कर लिया। गौरतलब है कि उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार, धर्मवीर यादव और मीता सती ने नामांकन किया था। इसमें मीता सती को ब् वोट और धर्मवीर को फ् वोट मिले। सूत्रों के मुताबिक उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मीता सती को बीजेपी के तीन सदस्य शिखा नायर, मदन सिंह विष्ट और वेद प्रकाश तनेजा ने वोटिंग की।