नए राशन कार्ड में खामियों की भरमार
-डाटा फीडिंग का काम एनआईसी द्वारा किया गया था
-ढाई लाख नए राशन कार्ड छपकर आए हैं BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस की ओर से भले ही नए फॉर्मेट में राशन कार्ड बानाने की अच्छी पहल की जा रही है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते हजारों की संख्या में बने राशन कार्ड में कुछ खामियां आ गई हैं। अब इन राशन कार्ड को फिर से सही किए जाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल विभाग द्वारा पुराने कार्ड जमा करवाकर नए कार्ड जारी किए जाने का काम किया जा रहा है। नए कार्ड में कई सारे चेंजेज हुए हैं। 9भ् हजार कार्ड में खामियांबरेली डिस्ट्रिक्ट में राशन कार्ड होल्डर्स की संख्या करीब 9 लाख है। इनमें एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय कैटेगरी के लोग शामिल हैं। दो महीने पहले सभी लोगों से नए राशन कार्ड के लिए पुराने राशन कार्ड जमा करवा लिए गए हैं। जिनका डाटा फीडिंग का काम एनआईसी द्वारा किया गया था। फिलहाल ढाई लाख नए कार्ड पब्लिश होकर आए हैं। इनमें से 9भ् हजार कार्ड में खामियां हैं। कार्ड में एपिक नंबर, बैंक अकांउट्स नंबर गलत पब्लिक हो गए हैं। ऑफिसर्स का कहना है कि क्0 दिन में कार्ड में जो गलतियां हैं उसे सही कर लिया जाएगा।
अभी कई के काडर् बनने हैं
डिस्ट्रिक्ट के कई लोगों के पहली बार राशन कार्ड बनने हैं। फिलहाल अभी नए कार्ड बनाए जाने पर रोक है, लेकिन ख्0 जून को होने वाली मीटिंग में नए राशन कार्ड बनाए जाने पर फैसला हो सकता है। मीटिंग में प्रमुख सचिव खाद्य, उप कमिश्नर और मंडल के ऑफिसर्स शामिल होंगे।
कई कार्ड में खामियां हैं, जिसे सही करने के लिए भेज दिया गया है। बहुत जल्द ही खामियां को सही कर लिया जाएगा। - केएल तिवारी, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर