डिग्री कॉलेजेज में एडमिशन प्रोसेस फिलहाल अभी सुस्त

सिर्फ बीसीबी में फॉर्म मिलने शुरू, अगले वीक कॉलेजेज में बढ़ेगी रौनक

BAREILLY: सभी स्कूल बो‌र्ड्स के इंटर के रिजल्ट मई लास्ट तक डिक्लेयर हो गए। इसके बाद स्टूडेंट्स बेसब्री से डिग्री कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट होने का वेट करते रहे, पर जून में एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी एडमिशन प्रोसेस में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिल रही है। एक-दो कॉलेज को छोड़ बाकी सभी कॉलेजेज में अभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं बांटे जा रहे हैं। रीजन के कोर्सेज में सीटें उतनी ही हैं और स्टूडेंट्स लास्ट ईयर के मुकाबले ज्यादा। ऐसे में स्टूडेंट्स को मालूम है कि कॉलेजेज में मेरिट लिस्ट हाई होगी। इसलिए वे सभी कॉलेजेज में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट होने का वेट कर रहे हैं। सिटी के कॉलेजेज की बात करें तो नेक्स्ट वीक से एडमिशन प्रोसेस का पहला फेज पटरी पर होगा। ख्भ् जून के बाद से करीब सभी कॉलेजेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलने लगेंगे।

रेस में ब्म्,000 स्टूडेंट्स

मिशन एडमिशन की रेस में तेजी नेक्स्ट वीक में देखने को मिलेगी। ट्रैक तैयार है। ग्रीन सिग्नल मिलते ही स्टूडेंट्स का हुजूम इस ट्रैक पर दौड़ता हुआ दिखेगा। डिस्ट्रिक्ट में ही करीब ब्म्,000 स्टूडेंट्स इस रेस में पार्टिसिपेट करने के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अकेले यूपी बोर्ड इंटर के ब्क्,998 स्टूडेंट्स हैं। बाकी स्टूडेंट्स आईएससी और सीबीएसई बोर्ड के हैं। अधिकांश स्टूडेंट्स की नजरें सिटी के कॉलेजेज पर हैं। बेहतर कॉलेजेज सिटी में ही हैं। चाहे वह गवर्नमेंट हों, एडेड या फिर प्राइवेट कॉलेजेज। गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज में फीस कम होने और सीट्स ज्यादा होने की वजह से ये स्टूडेंट्स के प्राइम टारगेट पर हैं। जबकि प्राइवेट कॉलेजेज में इनसे फीस ज्यादा होने की वजह से स्टूडेंट्स उन्हें सेकेंड ऑप्शन पर रखते हैं।

एक दर्जन कॉलेजेज में होगी रेस

वैसे तो आरयू से एफिलिएटेड करीब ख्ब्0 कॉलेजेज और इंस्टीट्यूट्स हैं। वहीं डिस्ट्रिक्ट में ऐसे करीब फ्0 से ज्यादा कॉलेजेज हैं। इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी के ऑनर्स और बीबीए और बीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज भी पढ़ाए जाते हैं। कुछ ऐसे भी कॉलेजेज हैं, जिनमें नर्सिग और पैरामेडिकल कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। इनमें से स्टूडेंट्स का मेन फोकस सिटी के करीब एक दर्जन कॉलेजेज हैं। इनमें सभी रेगुलर और प्रोफेशनल कोर्सेज कंडक्ट कराए जाते हैं।

बीसीबी में प्रोसेस स्टार्ट

स्टूडेंट्स की संख्या के लिहाज से आरयू के सबसे बड़े कॉलेज बीसीबी में एडमिशन प्रोसेस का पहला चरण स्टार्ट हो चुका है, लेकिन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू ना होने और दूसरे कॉलेजेज में अभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं मिलने की वजह से वह तेजी देखने को नहीं मिल रही है। बीसीबी में बीकॉम की क्,0ब्0, बीए की क्,8ब्0 और बीएससी की क्,म्00 सीटें हैं। क्7 जून से रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल रहे हैं। करीब भ्,000 फॉर्म बिक चुके हैं। ख्0 जून के बाद से कॉलेज में फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी। क्0 जुलाई फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट है। जुलाई के थर्ड वीक में फ‌र्स्ट मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी और काउंसलिंग भी स्टार्ट हो जाएगी।

प्रोफेशनल कोर्सेज भी टार्गेट पर

बीए, बीकॉम और बीएससी के अलावा सिटी के काफी कॉलेजेज में प्रोफेशनल कोर्सेज भी हैं। रेगुलर ट्रेडीशनल कोर्सेज की सीटों में बढ़ोतरी नहीं होने पर प्रोफेशनल कोर्सेज काफी हद तक स्टूडेंट्स की भीड़ कम करने में कामयाब हो रहे हैं। बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स के अलावा सबसे ज्यादा बीबीए और बीसीए की डिमांड बढ़ गई है। बीसीबी समेत, आरबीएमआई, केसीएमटी, सूरजभान, फ्यूचर इंस्टीट्यूट, ज्योति, खुसरो मेमोरियल, ज्योति और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बीबीए व बीसीए की पढ़ाई कंडक्ट की जाती है।

नेक्स्ट वीक दिखेगी रौनक

सिटी के कॉलेजेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की रौनक नेक्स्ट वीक से दिखाई देगी। अधिकांश कॉलेजेज के फॉ‌र्म्स जून लास्ट वीक से ही मिलेंगे। वीरांगना रानी अवंतीबाई ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में ख्भ् जून से फॉर्म मिलेंगे। जबकि कन्या महाविद्यालय भूड़ में ख्क् जून से फॉ‌र्म्स मिलेंगे। इस कॉलेज में मंडे से पूरी तरह से प्रोसेस शुरू हो जाएगा। 8 जुलाई से क्0 जुलाई तक इन कॉलेज में फॉ‌र्म्स जमा किए जाएंगे। वहीं साहू राम स्वरूप ग‌र्ल्स कॉलेज में भी नेक्स्ट वीक से रजिस्ट्रेशन फॉ‌र्म्स मिलेंगे।

सिटी के प्रमुख कॉलेजेज की सीट्स

कॉलेज बीए बीएससी बीकॉम बीकॉम ऑनर्स

बीसीबी क्,8ब्0 क्,म्00 क्,0ब्0

एसआरएस 7ख्0

अवंतीबाई भ्ब्0 क्ख्0 क्ख्0

आर्य कन्या ब्00

केसीएमटी ख्ब्0 क्ख्0 म्0

महाराजा अग्रसेन ब्80 क्म्0 80

सूरजभान क्80 म्0

जमुना प्रसाद क्म्0 क्म्0 क्म्0

खुसरो कॉलेज क्,ब्ब्0 म्ब्0 म्ब्0

रीजनल कॉलेज क्म्0 क्म्0

Posted By: Inextlive