607 people of up are still missing
786 की थी informationडीजीपी कंट्रोल रूम से जारी हेल्पलाइन के अनुसार, लिस्ट 22 से 30 जून की डेट के आधार पर बनायी गई है। इसमें कुल 786 लोगों ने अपनों के मिसिंग होने की सूचना दी थी। इसमें से 72 लोगों के मिसिंग की सूचना भी लोगों ने दी जो अदर स्टेट के रहने वाले हैं लेकिन उनके रिलेटिव या कोई और यूपी में रहते हैं। इस सूचना को सभी डिस्ट्रिक्ट से भी मैच कराया गया। सूचना के आधार पर सभी दिए गए नंबरों पर संपर्क किया गया और उनकी लास्ट लोकेशन व अपडेट भी अपलोड की गई। 179 पहुंचे सही सलामत
कुल मिसिंग लोगों में से 179 लोग सुरक्षित अपने घरों पर पहुंच गए लेकिन 607 लोग अभी भी हैं जो अपने घरों में नहीं पहुंचे हैं। इनमें से कुछ लोगों से दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क भी हुआ है। जिनमें से कुछ ने खुद को सुरक्षित बताया है लेकिन वह कहीं न कहीं फंसे हुए हैं। कुछ लोग हॉस्पिटल में भी एडमिट हैं। पुलिस उनसे संपर्क बनाए हुए है। ऐसी में कोई भी जानकारी हेल्पलाइन से ली जा सकती है। नदियों में डेड बॉडी का भी रिकॉर्ड
यूपी के अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट में गंगा नदी में शव बहकर पहुंचे हैं। अभी तक कुल 32 डेडबॉडी बिजनौर व इलाहाबाद में पहुंचे हैं। पुलिस ने बॉडी के हुलिए की डिटेल व फोटो भी बेवसाइट पर अपलोड कर दी है। इन डेडबॉडीज की कंडीशन काफी खराब है, लोग वेबसाइट पर जाकर इनकी पहचान कर सकते हैं। मेजर सिटीज के मिसिंग पर्संसलखनऊ 89कानपुर 42गोरखपुर 36मेरठ 16बरेली 14आगरा 13इलाहाबाद 12वाराणसी 6 डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://uppolice.up.nic.in/ News_archive/Flood_victims2013/Total%20Missing%20till%20date%2030-06-13.pdf Statewise dataराज्य संख्याउत्तराखंड 640मध्य प्रदेश 403राजस्थान 357दिल्ली 147गुजरात 94बिहार 86पश्चिम बंगाल 35आंध प्रदेश 26पंजाब 22छत्तीसगढ़ 18