Bareilly : बीते सोलह जून को उत्तराखंड में पहाड़ों से निकले सैलाब ने हजारों घरों के चिराग बुझा दिए हैं. हजारों परिवार आज भी अपनों की राह देख रहे हैं. त्रासदी के करीब बीस दिनों बाद भी यूपी के 607 लोगों के लिए अब तक कोई खबर नहीं हैं. यूपी पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर इनकी लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट यूपी पुलिस के डीजीपी कंट्रोल द्वारा बनायी हेल्पलाइन पर आई सूचना के आधार पर है. कुल 786 लोगों के मिसिंग होने की सूचना हेल्पलाइन पर आयी थी जिसमें से 179 लोग ही अपने घर वापस पहुंच पाए हैं. यही नहीं लिस्ट में गायब कुछ लोगों से पुलिस का संपर्क भी हुआ है. इसके अलावा हेल्पलाइन पर यूपी के अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट में बहकर आए शवों की डिटेल भी फोटो सहित अपलोड की गई है. लिस्ट के अनुसार बरेली के 14 लोग अभी भी लापता हैं.


786 की थी informationडीजीपी कंट्रोल रूम से जारी हेल्पलाइन के अनुसार, लिस्ट 22 से 30 जून की डेट के आधार पर बनायी गई है। इसमें कुल 786 लोगों ने अपनों के मिसिंग होने की सूचना दी थी। इसमें से 72 लोगों के मिसिंग की सूचना भी लोगों ने दी जो अदर स्टेट के रहने वाले हैं लेकिन उनके रिलेटिव या कोई और यूपी में रहते हैं। इस सूचना को सभी डिस्ट्रिक्ट से भी मैच कराया गया। सूचना के आधार पर सभी दिए गए नंबरों पर संपर्क किया गया और उनकी लास्ट लोकेशन व अपडेट भी अपलोड की गई। 179 पहुंचे सही सलामत
कुल मिसिंग लोगों में से 179 लोग सुरक्षित अपने घरों पर पहुंच गए लेकिन 607 लोग अभी भी हैं जो अपने घरों में नहीं पहुंचे हैं। इनमें से कुछ लोगों से दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क भी हुआ है। जिनमें से कुछ ने खुद को सुरक्षित बताया है लेकिन वह कहीं न कहीं फंसे हुए हैं। कुछ लोग हॉस्पिटल में भी एडमिट हैं। पुलिस उनसे संपर्क बनाए हुए है। ऐसी में कोई भी जानकारी हेल्पलाइन से ली जा सकती है। नदियों में डेड बॉडी का भी रिकॉर्ड


यूपी के अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट में गंगा नदी में शव बहकर पहुंचे हैं। अभी तक कुल 32 डेडबॉडी  बिजनौर व इलाहाबाद में पहुंचे हैं। पुलिस ने बॉडी के हुलिए की डिटेल व फोटो भी बेवसाइट पर अपलोड कर दी है। इन डेडबॉडीज की कंडीशन काफी खराब है, लोग वेबसाइट पर जाकर इनकी पहचान कर सकते हैं। मेजर सिटीज के मिसिंग पर्संसलखनऊ    89कानपुर    42गोरखपुर    36मेरठ    16बरेली    14आगरा    13इलाहाबाद    12वाराणसी    6 डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://uppolice.up.nic.in/ News_archive/Flood_victims2013/Total%20Missing%20till%20date%2030-06-13.pdf Statewise dataराज्य     संख्याउत्तराखंड    640मध्य प्रदेश    403राजस्थान    357दिल्ली    147गुजरात    94बिहार    86पश्चिम बंगाल     35आंध प्रदेश    26पंजाब    22छत्तीसगढ़    18

Posted By: Inextlive