Bareilly: रेलवे स्टेडियम में ऑर्गनाइज हुए मिनी मैराथन में यूथ का उत्साह देखते ही बना. मिनी मैराथन का शुभारम्भ डीआरएम उमेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया. मैराथन में अंतरराष्ट्रीय धावक पदमवीर सिंह और विनोद कुमार पोखरियाल ने युवा धावकों का उत्साह बढ़ाया. रेलवे स्टेडियम से शुरू होकर मैराथन 'रन फॉर सेफ्टीÓ का मैसेज देते हुए नैनीताल रोड रोड नंबर 1 से होते हुए रामनगर गांव और परतापुर से होकर नैनीताल रोड से वापस रेलवे स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई. मैराथन में महिला कैटेगरी में रोशनी पूजा प्रकाश और कीर्ति को प्राइज अपने नाम किया. मैन्स कैटेगरी में 16 वर्ष से कम ऐज कैटेगरी में सुनील कुमार सिंह रोहित कुमार और नदीम मैराथन में फस्र्ट सेकेंड और थर्ड नंबर पर आए. 16 से 20 वर्ष ऐज कैटेगरी में इसरार अहमद परवेज मियां और परमानंद जीते. वहीं 20 वर्ष से ज्यादा की ऐज ग्रुप में मनोज जितेंद्र और लालता प्रसाद ने मैराथन में प्राइज जीता.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 28 Nov 2012 11:33 PM (IST)
इंटरनेशनल धावकों ने भी बढ़ाया पार्टिसिपेंट्स का जोशइज्जतनगर मंडल रेलवे के मिनी मैराथन में इंटरनेशनल एथलीट विनोद कुमार पोखरियाल और पदमवीर सिंह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे। विनोद कुमार ने 5 किलोमीटर की रेस में शिरकत कर उसे पूरा भी किया। हालांकि अब वे किसी भी नेशनल और इंटरनेशनल इंवेट में पार्टिसिपेट नहीं करते हैं लेकिन मैराथन में हिस्सा लेकर न केवल अपने जज्बे और जोश का परिचय दिया बल्कि दूसरे एथलीट्स के लिए प्रेरणा भी बने। उन्होंने कहा कि भारत में एथलीट्स की कमी नहीं है। बल्कि उन्हें पहचानने और तराशने की जरूरत है। उन्होंने प्लेयर्स से भी पूरे जुनून और मनोयोग से अपने खेल में बेस्ट देने की सीख दी। विनोद कुमार रेलवे की तरफ से ही पार्टिसिपेट करते रहे हैं।
Posted By: Inextlive