क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

Food and supply deparment ने collect किए सैंपल

BAREILLY: क्या आप डेयरी से दूध खरीद कर पी रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि हो सकता है कि इसमें सफेदा पेंट या अन्य किसी तरह के पाउडर की मिलावट तो नहीं। कुछ ऐसा ही दूध में सफेदा, ग्लूकोज, मिल्क व मूंगफली पाउडर मिलाकर मार्केट में बिक्री का मामला सामने आया है। इनसे दूध को गाढ़ा किया जाता था। क्राइम ब्रांच ने हाफिजगंज से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर गंगापुर में कुमार ट्रेडर्स की शॉप में छापेमारी भी की गई। फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट ने दुकान से तीन सैंपल, डेयरी के दूध, सफेदा व अन्य सैंपल कलेक्ट किए हैं।

traders से खरीदता था सामान

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी हाफिजगंज में एक डेयरी पर मिलावट कर दूध की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने मिलावट करने वाले खुशवीर को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने दूध में मिलावट का सामान बारादरी के गंगापुर इलाके में कुमार ट्रेडर्स की शॉप से खरीदने की बात कही। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की टीम के साथ शॉप में छापेमारी की। इस दुकान के मालिक का नाम नवीन कुमार मल्होत्रा है। दूधिया यहां से जो सामान मिलावट के लिए खरीदता था। उनके पैकेट पर ग्लूकोज पाउडर, मिल्क पाउडर व मूंगफली पाउडर लिखा है। टीम ने इन तीनों पाउडर का सैंपल कलेक्ट किया है। वहीं दूधिया ने बताया कि वह रिठौरा रोड से एक दुकान से सफेदा पेंट भी खरीदता था, जिसे दूध में मिलाया जाता था। टीम ने इसका भी सैंपल कलेक्ट किया है। इसके अलावा परात में बने दूध और दूसरे दूध का भी सैंपल कलेक्ट किया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इसमें किस तरह की मिलावट है और यह सेहत के लिए कितना हानिकारक है।

Posted By: Inextlive