इस बार गिरेगी बीसीबी की मेरिट
BAREILLY: बरेली कॉलेज में एडमिशन की आस लगाए स्टूडेंट्स के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट में गिरावट दर्ज हो सकती है। फॉर्म जमा करने की जो मौजूद सिचुएशन है उससे तो यही संभावना लग रही है। बीए, बीकॉम या फिर बीएससी सभी कोर्स की कट ऑफ लास्ट ईयर के मुकाबले कम ही होगी। ऐसे में जो स्टूडेंट्स हाई मेरिट होने की गुंजाइश लगाकर एडमिशन ना होने की संभावना के चलते हताश बैठे हैं उनमें एडमिशन पक्का होने की उम्मीद बंध जाएगी। एडमिशन फॉर्म जमा करने की चाल काफी धीमी है। ऐसे में संभावना यह भी है कि लास्ट ईयर के मुकाबले अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम ही होगी।
लैपटॉप ने बढ़ाई थी मेरिटस्टेट की सत्ताधारी पार्टी ने इलेक्शन से पहले ही हायर एजूकेशन में कदम रखने वाले सभी स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाने की घोषणा की थी। यह घोषणा दो वर्ष पहले की गई थी। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह योजना कॉलेजेज में हाई मेरिट का कारण बनी। फ्री लैपटॉप पाने के चक्कर में काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया। बेहतर मार्क्स गेन करने वाले स्टूडेंट्स जो दूसरी जगहों पर एडमिशन लिए हुए थे उन्होंने भी महज लैपटॉप पाने के लिए कॉलेज में रेगुलर एडमिशन ले लिया। एडमिशन लेकर वे पूरे वर्ष कॉलेज में नहीं दिखे। बस लैपटॉप लेने जरूर पहुंचे। यही नहीं लैपटॉप के नाम पर तो कई स्टूडेंट्स ने दोबारा इंटर पासकर कॉलेज में एडमिशन लिया।
लास्ट ईयार रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए लैपटॉप को ही एकमात्र वजह माना जा रहा है जिससे पिछले दो वर्षो के एडमिशन के दौरान मेरिट में काफी बढ़ोतरी देखी गई। वर्ष ख्0क्ख् के स्टूडेंट्स को ख्0क्फ् में लैपटॉप दिया गया। इससे तो बरेली कॉलेज में लास्ट ईयर अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ने स्टॉक मार्केट के सेंसेक्स की तरह सारे रिकॉर्ड ही ब्रेक कर दिए थे। बीए, बीकॉम और बीएससी की टोटल ब्,ब्80 सीटों के लिए करीब ख्ख्,भ्00 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। बीए की क्,8ब्0 सीट्स के मुकाबले क्0,080 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट डिक्लेयर की गई। जबकि बीकॉम में क्,0ब्0 सीट्स के मुकाबले ब्,फ्08 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट डिक्लेयर की गई। इस बार मंदा है रजिस्ट्रेशनडिस्ट्रिक्ट ही नहीं दो मंडल के सभी डिस्ट्रिक्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए बरेली कॉलेज एडमिशन के मामले में प्राइम टार्गेट पर रहता है। बीसीबी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्0 जुलाई है। हालांकि यह लास्ट डेट एक वीक और बढ़ सकती है, जैसा कि हर बार होता आया है। करीब क्0,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिक चुके हैं। वहीं करीब 9,000 स्टूडेंट्स फॉर्म जमा करा चुके हैं। फॉर्म लेने और जमा करने की लास्ट डेट काफी नजदीक है लेकिन कैंपस में स्टूडेंट्स की चहलकदमी लास्ट ईयर के मुकाबले काफी कम है। फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया काफी धीमी है।
बीए और मैथ्स में ज्यादा क्रेज फॉर्म जमा करने और उनके स्क्रीनिंग की प्रक्रिया का काम काफी तेजी से चल रहा है। करीब 8,000 स्टूडेंट्स के फॉर्म्स की स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिसमें से बीए में अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स ज्यादा हैं। जबकि साइंस में मैथ्स स्ट्रीम का क्रेज ज्यादा है। बायो ग्रुप तो बीकॉम से भी पीछे चल रहा है। अभी तक बीए में ख्,900 स्टूडेंट्स, बीकॉम में क्,म्00, बीएससी मैथ्स में ख्,क्00 और बीएससी बायो में क्,ब्00 स्टूडेंट्स अप्लाई कर चुके हैं। अभी तक 88 परसेंट है हाइएस्टअभी तक जितने भी फॉर्म्स की स्क्रीनिंग की गई है उसमें सबसे ज्यादा मार्क्स 88 परसेंट है। इससे उपर मार्क्स गेन करने वाले किसी भी स्टूडेंट ने फॉर्म जमा नहीं कराए हैं। जबकि फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया काफी धीमी है और लास्ट डेट को भी खत्म होने में काफी ज्यादा दिन हैं। ऐसे में सभी यही संभावना जता रहे हैं कि इस बार की मेरिट में चौंकाने वाले परिणाम नहीं होंगे। लास्ट ईयर के मुकाबले कुछ कम ही रहने की उम्मीद है।
जनरल कैटगरी लास्ट ईयर की फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट स्ट्रीम ओपन बंद बीकॉम क्0भ्.फ्0 8क्.8म् बीएसी मैथ्स क्0क्.90 90.08 बीएसी बायो 9म्.म्9 78.भ्क् बीए 98.ब्फ् 7म्,फ्म् फीगर्स स्पीक - क्0,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिक चुके हैं - 9,000 करीब स्टूडेंट्स फॉर्म जमा करा चुके हैं - 8,000 स्टूडेंट्स के फॉर्म्स की स्क्रीनिंग हो चुकी है - बीए में ख्,900, बीकॉम में क्,म्00, बीएससी मैथ्स में ख्,क्00 और बीएससी बायो में क्,ब्00 स्टूडेंट्स अप्लाई कर चुके हैं।