मर्चेट नेवी के लिए पासपोर्ट हुआ अनिवार्य
- फॉरेन मिनिस्ट्री ने 1968 के प्रोवीजन को किया खत्म
- एक जून से नई व्यवस्था होगी लागू बिना पासपोर्ट के शिप पर नहीं होगी एंट्री BAREILLY: मर्चेट नेवी में जॉब कर रहे हैं या फिर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आप के लिए है। जून से मर्चेट नेवी में पासपोर्ट अनिवार्य हो जाएगा। यानि कि बिना पासपोर्ट के आप शिप पर नहीं जा सकेंगे। हालांकि अभी आइडेंटी कार्ड और परमिट मर्चेट नेवी में काम करने वालों के लिए मान्य है। मर्चेट नेवी वालों के लिए पासपोर्ट हुआ कम्पल्सरीमर्चेट नेवी वालों के लिए क्9म्8 का जो प्रोवीजन था। फॉरेन मिनिस्ट्री इस फैसिल्टी को समाप्त करने जा रही है। क्9म्8 के प्रोवीजन के तहत मर्चेट नेवी के कर्मचारियों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती थी। सिर्फ शिप के आईडेंटी कार्ड और परमिट के आधार पर ही कहीं भी आ जा सकते थे, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। इस प्रोवीजन को फॉरेन मिनिस्ट्री ने पूरी तरह से खत्म करने का डिसीजन ि1लया है।
क् जून से नई व्यवस्था लागूपासपोर्ट अधिकारियों की मानें तो, नई व्यवस्था एक जून से पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। इस संबंध में निर्देश प्राप्त भी हो चुके है। एक जून के बार शिप पर बिना पासपोर्ट के किसी की एंट्री नहीं होगी। यह सब गवर्नमेंट ने सेफ्टी के लिहाज से की है, क्योंकि पुराने नियम के तहत कई बार शिप के स्टॉफ भी देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कारण बनते थे। लेकिन अब पासपोर्ट अनिवार्य होने से इस तरह की घटना पर काफी हद तक रोक लग सकेगी।
यह नई व्यवस्था जून से लागू की जा रही है। सुरक्षा परपज से यह कदम उठाया गया है। पहले शिप के स्टॉफ परमिट और आईडेंटी कार्ड से ही ट्रवेल करते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं हो पाएगा। राम सिंह, पासपोर्ट अधिकारी, बरेली रीजन गवर्नमेंट का यह डिसीजन अच्छा है। भले ही लोगों को पासपोर्ट बनवाने में थोड़ी बहुत प्रॉब्लम्स होगी। लेकिन, देश की सुरक्षा के लिए मस्ट होना ही चाहिए। वीरेंद्र पांडेय, टीम लीडर, मर्चेट नेवी