एडीजी और एसएसपी से किशोर की मां ने की शिकायत एसएसपी ने सीओ फरीदपुर को सौंपी जांच

बरेली (ब्यूरो)। थाना पुलिस ने मानसिक मंदित किशोर को बालिग दिखा चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है। साथ ही उसे शादीशुदा भी दर्शा दिया है। किशोर की मां ने पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत एडीजी और एसएसपी की है। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ फरीदपुर को सौंप दी है।


दो जून को कस्बा निवासी एक युवक ने अपने रिश्ते के भांजे पर ही चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया। जबकि वह मानसिक मंदित और नाबालिग था। किशोर की मां का आरोप है कि उसके भाई व एक अन्य युवक ने पुलिस से सांठगांठ कर उसके बेटे को शादीशुदा बता बिना जांच-पड़ताल के बालिग दिखाकर जेल भिजवा दिया है। उसके बेटे का इलाज चल रहा है। आधारकार्ड व विद्यालय की मार्कशीट में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर भी वह नाबालिग है। पीडि़ता ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को जेल से निकालकर बाल सुधार केंद्र भेजा जाए। साथ ही साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


किसी जरूरी कार्य से बाहर हूं। मामले की भी जानकारी नहीं है। अगर किशोर मानसिक मंदित है तो उसका मेडिकल करा दिया जाएगा। नाबालिग अपराध करता है तो उसके खिलाफ भी सजा का प्राविधान है।
एसके राय, सीओ फरीदपुर

Posted By: Inextlive