-मेंटल हॉस्पिटल में शाहजहांपुर की युवती को एडमिट करने से किया इनकार , महिला थाना ले गई पुलिस

BAREILLY: तमाम विवादों के बावजूद मेंटल हॉस्पिटल में मरीजों के एडमिट करने से इंकार का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड के मरीजों के बाद अब यूपी के मरीजों को भी मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट करने से रोका जा रहा। मजिस्ट्रेट ऑर्डर भी मेंटल हॉस्पिटल के गेट से मरीज को एडमिट कराने में बेबस साबित हो रहे है। मंडे को शाहजहांपुर की एक मरीज को एडमिट करने से मेंटल हॉस्पिटल ने साफ इनकार कर दिया। शाहजहांपुर की क्9 साल की मरीज पूनम को एडमिट करने को परिजन बकायदा पुलिस और मजिस्ट्रेट ऑर्डर लेकर आए। लेकिन इसके बावजूद मेंटल हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीज को एडमिट करने से साफ इनकार कर वापस लौटा दिया।

महिला थाने गई मरीज

मरीज को उसके परिजन ख्फ् मई को भी मेंटल हॉस्पिटल इलाज दिलाने के लिए लेकर पहुंचे थे। लेकिन हॉस्पिटल में मरीज को ओपीडी में इलाज देकर बाहर कर दिया गया। परिजनों की मिन्नत के बावजूद डाइरेक्टर डॉ। एसके श्रीवास्तव ने मरीज को एडमिट करने की मंजूरी न दी। इसके बाद परिजन मंडे को मरीज को एडमिट कराने के लिए मजिस्ट्रेट ऑर्डर व पुलिस लेकर पहुंचे। हॉस्पिटल की ओर से मरीज को एडमिट करने से इंकार के बाद देर शाम फिर पुलिस मरीज को महिला थाना ले आई। जहां उसे सुरक्षा के लिहाज से रात भर रखा जाएगा। इस मामले में मेंटल हॉस्पिटल के डाइरेक्टर व मेडिकल सुपरिटेंडेंट से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।

Posted By: Inextlive