Mental hospital attendants का हंगामा
8 डॉक्टर्स की पोस्ट पर 5 का एप्वाइंटमेंट दरअसल मेंटल हॉस्पिटल में सीनियर और जूनियर डाक्टर्स की टोटल 8 पोस्ट है लेकिन करेंट में मात्र 5 डाक्टर्स को एप्वांट किया गया है। हॉस्पिटल में डाक्टर्स के टोटे के चलते पेशेंट्स की लम्बी लाइनें यहां लगना आम समस्या है। सूत्रों के अनुसार हॉस्पिटल में दो डाक्टरों की ड्यूटी इनडोर ऑफिस और तीन डाक्टर्स की ड्यूटी ओपीडी में रहती है। फ्राइडे को हंगामे की स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योकि डाक्टर योगेश भार्गव को छोड़कर बाकि सभी डाक्टर छुट्टी पर चले गए है। सौ से ज्यादा पेशेंट्स आते हैं
मेंटल हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय ने बताया कि रोज ही ओपीडी में 100 से ज्यादा पेशेंट्स आते हैं। बहेड़ी से आए नईम ने बताया कि उनके फादर की दिमागी हालत ठीक नहीं है। डाक्टरों के हॉस्पिटल में न होने से समस्या और बढ़ गई है। फादर की तबियत बिगडऩे से उन्हे संभालना मुश्किल हो गया। यही हालात रमेश के साथ भी थे। वह अपनी बहन को लेकर आए थे। यहां हरेक के साथ कुछ इसी तरह की स्थिति थी।