सीलिंग के विरोध में पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को घेरा
- टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए शहर में धड़ल्ले से की जा रही सीलिंग
- भाजपा और सपा के पार्षदों ने जताया विरोध, बताया नियम विरुद्ध बरेली : नगर निगम के टैक्स वसूली अभियान में बकाएदारों के प्रतिष्ठान सील करने की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए सैटरडे को पार्षदों में आक्रोश पनप गया। भाजपा व सपा के पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त का घेराव कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग की। उत्पीड़न नहीं रुकने पर उग्र विरोध की चेतावनी दी। अधिकारी से भिड़े पार्षदवित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। ऐसे में नगर निगम अपने टैक्स के टारगेट को पूरा करने के लिए अभियान चला रहा है। आए दिन शहर में बड़े बकाएदारों के प्रतिष्ठानों पर टीम पहुंचकर उन्हें सील कर रही है। इससे त्योहार के मौके पर व्यापारी परेशान हो रहा है। निगम के मनमाने तरीके से सीलिंग की कार्रवाई करने के विरोध में सैटरडे को भाजपा व सपा के पार्षद अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारी का घेराव कर उनसे सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग की। कहाए होली का त्योहार नजदीक हैए ऐसे में सीलिंग की कार्रवाई किया जाना गलत है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों का व्यवहार पार्षदों के प्रति ठीक नहीं हैं। जनता से भी गलत व्यवहार किया जाता है। विरोध जताने वालों में पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, पार्षद छंगामल मौर्यए नरेश पटेल, मुकेश सिंघल, अनुपम चमन, सलीम पटवारी, मुकेश मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पार्षदों ने सीलिंग को लेकर अपनी बात रखी है।