डाउनलाइन के प्लेटफार्म पर पसरा रहा सन्नाटा, मुसाफिरों ने दी इंतजार की परीक्षा

इंक्वायरी पर लगा रहा जमघट, लगाए गए नोटिस बोर्ड पर पब्लिक रही परेशान

सुबह 10 बजे एडीआरएम व सीनियर डीओएम-जी ने किया एनआई का उद्घाटन

BAREILLY:

बरेली जंक्शन ने वेडनसडे को अपने इतिहास का सबसे बड़ा सन्नाटा देखा होगा। ऐसा नजारा जो उसे पहले कभी देखने को नहीं मिला होगा। खुद जंक्शन के लगभग सभी रेलवे अधिकारियों ने बिना दिमाग पर जोर दिए माना कि उन्होंने अपनी सर्विस में ऐसा मेगा ब्लॉक कभी नहीं देखा। दोपहर के क् बजे होंगे लेकिन जंक्शन के किसी प्लेटफॉर्म पर एक भी ट्रेन नहीं दिखी। प्लेटफॉर्म पर भी आम दिनों के मुकाबले बेहद कम भीड़ रही। जो थे भी वह प्लेटफॉर्म क् पर और इंक्वायरी कैंपस में ही नजर आए। ए कटेगरी का दर्जे वाले जंक्शन पर जहां से रोजाना ख्00 से ज्यादा ट्रेने गुजरती हों और भ्0 हजार से ज्यादा मुसाफिर सफर करते हों। वेडनसडे को बेहद शांत और सुनसान सा दिखा।

शुरू हुई नॉन इंटरलॉकिंग

रेलवे की ओर से जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग की कवायद वेडनसडे से शुरू हो चुकी है। वेडनसडे सुबह 9.ब्म् बजे जंक्शन यार्ड से रेलवे के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में नॉन इंटरलॉकिंग या एनआई की कवायद को हरी झंडी दिखाई गई। इस मौके पर मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम हितेन्द्र मल्होत्रा और सीनियर डीओएम-जी रेखा शर्मा और जंक्शन के एसएस आरबी सक्सेना सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। एनआई का काम शुरू होते ही आला अधिकारियों ने तय समय तक कवायद पूरी करने की कोशिशें तेज करने के निदर्1ेश दिए।

इंक्वायरी पर रही भीड़

जंक्शन पर एनआई का काम शुरू होने की समय रहते जानकारी दी जाने के बावजूद कई मुसाफिर इससे अंजान थे। लिहाजा जंक्शन इंक्वायरी पर ट्रेनों की जानकारी जुटाने को मुसाफिर परेशान रहे। हालांकि रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म पर बड़े नोटिस बोर्ड पर एनआई के चलते रद हुई ट्रेनों और रूट डायवर्ट कर दी गई ट्रेनों की जानकारी दी गई थी, लेकिन बोर्ड पर दी गई जानकारियों से भी संतुष्ट न हो पाने वाले मुसाफिरों ने इंक्वायरी में लगातार अगली ट्रेन के बारे में जानकारी के लिए जूझते नजर आए।

शाम को शुरू हुई डाउनलाइन

एनआई के चलते लखनऊ से दिल्ली रूट की अपलाइन की ट्रेनों का संचालन तो वेडनसडे को जारी रहा, लेकिन डाउनलाइन की ट्रेनों का संचालन ठप रहा। शाम ब् बजे से डाउनलाइन की ट्रेने जंक्शन से होकर गुजरी। इसमें भी जिन ट्रेनों का संचालन एनआई के चलते रद किया गया है, वह ठप रही। प्लेटफॉर्म क् पर कई मुसाफिर अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहे, जिनकी ट्रेन एनआई के चलते लेट रही। वहीं रिजर्वेशन सेंटर पर भी टिकट कैंसिल कराने पहंचे लोगों की भीड़ रही। जंक्शन पर एनआई के लिए करीब 80 स्टेशन मास्टर की ड्यूटी लगाई गई है। साथ जंक्शन एसएस के ऑफिस को एनआई कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Posted By: Inextlive