मेगा ब्लॉक ने दूर की मेगा 'बाधा'
सिग्नलिंग का काम पूरा, जंक्शन से सिटी स्टेशन तक सीधे सफर की राह तैयार
एडीआरएम ने किया दौरा, डबल क्लिपर्स के साथ रूट बनाने की दी हिदायत BAREILLY:पिछले लंबे समय से जंक्शन से सिटी स्टेशन तक सीधा सफर न होने की अड़चन फ्राइडे को हमेशा के लिए खत्म हो गई। रेलवे की नॉन इंटरलॉकिंग की कवायद में फ्राइडे को जंक्शन से सिटी स्टेशन के बीच सिग्नलिंग का काम पूरा कर लिया गया। शाम म् बजे तक लिए गए ब्लॉक में 80 स्टेशन मास्टर व फ्00 से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई। फ्राइडे को ट्रैक पर क्लिपर्स डालने के बाद सिग्नलिंग का काम शुरू किया गया था। क्ब् जनवरी की सुबह पौने क्0 बजे से लेकर क्म् जनवरी की शाम म् बजे तक कुल भ्8 घंटों का यह मेगा ब्लॉक लिया गया था। जिसने जंक्शन से एनईआर के सिटी स्टेशन को जोड़ने की महा बाधा को दूर कर दिखाया।
एडीआरएम ने लिया जायजामुरादाबाद मंडल के एडीआरएम हितेन्द्र मल्होत्रा ने मेगा ब्लॉक के तीसरे दिन एनआई का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों संग दौरे के दौरान एडीआरएम ने इंजीनियरिंग टीम को डबल क्लिपर्स डालने के निर्देश दिए जिससे सिग्नलिंग का काम में कोई कमी या कसर न रहे। एनआई की कवायद में सैटरडे और संडे को ब्-ब् घंटे के ब् ब्लॉक लिए जाएंगे। जिसके बाद एक बार फिर से ट्रेने जंक्शन से गुजरनी शुरू हो जाएगी। वहीं फ्राइडे को भी जंक्शन पर जबरदस्त सन्नाटा पसरा रहा। ट्रेने रद होने और ठंड के चलते फ्राइडे को जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म सुनसान रहे।