हत्या के बाद टूटी पुलिस की नींद
शादी समारोह में लगने वाले जाम और डीजे पर रोक लगाने का प्रयास
सभी मैरिज हॉल वालों के साथ एसपी सिटी ने की मीटिंग BAREILLY: बारादरी में शादी की वजह से लगे जाम को खुलवाने में हुई फौजी राजेश की हत्या के बाद पुलिस की नींद टूट गई है। शादी समारोह के दौरान जाम, डीजे, हर्ष फायरिंग, चोरी व छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए संडे को कोतवाली में एसपी सिटी ने सिटी के सभी होटल, मैरिज हॉल व बैंक्वेट हॉल वालों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सिटी के चारों सीओ भी मौजूद रहे। मीटिंग में अधिकांश मैरिज हॉल वालों ने दस बजे के बाद पूरी तरह से डीजे बंद कराने की बात कही। एसपी सिटी ने डीएम से परमीशन लेने के बाद इसे फॉलो कराने की बात कही है। जल्द ही बैंड व डीजे वालों के साथ भी मीटिंग की जाएगी।पांच प्वॉइंट पर रहा फोकस
मीटिंग में पांच प्वॉइंट अहम रहे। सबसे पहले सभी को पार्किंग व्यवस्था करने के लिए कहा गया। इसके लिए सभी को जल्द ही नोटिस भेजकर उनके यहां की पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली जाएगी। अगर सड़क किनारे भी पार्किंग करनी है तो रस्सी लगाकर की जाए जिससे जाम ना लगे। इसके अलावा पार्किंग के लिए ख् से फ् गार्ड खड़े किए जाएं, जिससे आटो लिफ्टिंग की घटनाएं ना हों। सभी अपने यहां सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं और ये हमेशा फंक्शनल रहें। किसी के यहां हर्ष फायरिंग ना हो। इसके लिए पहले ही एक प्रोफार्मा पर मैरिज हॉल बुक कराने वाले पर साइन करा लिए जाएं। अगर हर्ष फायरिंग होगी तो दुल्हा व दुल्हन के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फायर सेफ्टी का भी ध्यान रखें क्योंकि आग लगने पर बड़ी वारदात हो जाती है। इसके लिए फायर एक्सटिंग्युशर हमेशा ठीक रखें। शादी समारोह में डीजे की वजह से अक्सर झगड़े होते हैं। शराब पीकर डीजे पर लोग नाचते हैं और महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं, इसलिए डीजे पर रोक लगाई जाए। वहीं बुग्गी व बैंड की वजह से रास्ते में जाम लगता है और जाम में फंसने पर झगड़ा होता है इस पर भी रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे।