- बैठक में मौजूद रहे सभी थाना प्रभारी, स्टेटिक व फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम

BAREILLY: इलेक्शन की सरगर्मियों के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। एडमिनिस्ट्रेशन के ऊपर पीसफुली पार्लियामेंट्री इलेक्शन कंडक्ट कराने का प्रेशर है। इसी सिलसिले में सैटरडे को पुलिस लाइन में सभी थानों के पुलिस ऑफिसर्स, स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम व वीडियो रिकॉर्डिग टीम की मीटिंग हुई।

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक प्रकाश ने कहा कि इलेक्शन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने पॉलीटिकल पार्टीज पर खास नजर रखने की बात कही, ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके। इलेक्शन के लिए बनाई गई ख्8 स्टेटिक सर्विलांस टीम, भ्म् फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम और क्क् वीडियो रिकॉडिंग टीम से डीएम ने ये बातें कहीं। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों व बाकी लोगों को इलेक्शन से रिलेटेड नियम-कानून की कॉपी दी गई और उसका सख्ती से पालन करने को कहा गया। बैठक में एसएसपी जे। रविंदर गौड, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार व बाकी आला ऑफिसर्स भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive