- बढ़ रहे कुपोषण पर अधिकारी नहीं हो रहे सजग, योजनाओं में लापरवाही की खुली पोल

- डीएम व सीडीओ के गांवों में भी कुपोषित बच्चों की सेहत से नहीं हुआ सुधार

BAREILLY:

उद्यान एवं खाद्य फल संरक्षण के विशेष सचिव राजीव रौतेला ने ट्यूजडे को विकास भवन में अधिकारियों के साथ मीटिंग कर पोषण मिशन की हकीकत को परखा। लापरवाही मिली तो अधिकारियों को फटकार लगाई। मिशन कुपोषण के चौपट होने पर सीएमओ, बीएसए, एआरओ, डीएसओ से जवाब तलब किया है। डीएचएनडी दिवस नहीं मनाए जाने पर ग्रामीण महिलाओं को न अवेयर करने और प्रसव सुविधा फ्री होने के बाद भी प्रसव घरों में कराए जाने पर नाराजगी जताई।

कुपोषण्ा करें वार

विशेष सचिव राजीव रौतेला ने पोषण मिशन के अ‌र्न्तगत किए गए कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। गोद लिए गांव का भ्रमण कर पेरेंट्स को अवेयर करने व समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पोषण मिशन के सहयोगी विभाग बिजली, हेल्थ, एजुकेशन, विकास, आपूर्ति, पंचायतीराज को डिजिटल तरीके से निरीक्षण कर गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में म्ख्ख्9 बच्चे अति गम्भीर अल्प वजन के थे, लेकिन मार्च में हुए सर्वे में करीब फ्फ्8 बच्चों की सेहत में सुधार हुआ है। बैठक में डीएम गौरव दयाल, सीडीओ शिव सहाय अवस्थी समेत अन्य आलाधिकारी शामिल रहे।

विशेष सचिव ने दिए निर्देश-

सीएमओ से एएनएम को मिशन पोषण के अंर्तगत शामिल करें

- बजट खर्च न करने पर फंड के उपयोग करने का दिया निर्देश।

- अवेयर करने के लिए बीएसए विभाग नहीं निभा रहा दायित्व।

- ग्रामीण महिलाओं का प्रसव अस्पतालों में करवाने के दिए निर्देश

- अप्रशिक्षित दाईयों से प्रसव कराने पर एएनएम पर होगी कार्रवाई

- भंडरिया, गजनेरा व भगनापुर गांव में नसबंदी करवाने के निर्देश दिए

- कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराने के दिए निर्देश

- एएनएम,आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री को मिशन के तहत करें कार्य

- कुपोषित बच्चों के परिवार को कम कीमत में खाद्यान्न उपलब्ध कराएं

कहां क्या मिलीं कमियां

- बिथरी चैनपुर के गांव भगनापुर में विशेष सचिव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बच्चों के बारे में सवाल किए। उन्होंने किस उम्र के बच्चे का कितना वजन होना चाहिए, बच्चों को क्या-क्या खिलाया जाना चाहिए जैसे सवालों पूछे लेकिन आंगनबाड़ी वर्कर सर्वेश सवालों का जवाब नहीं दे सकीं। आशा व एएनएम से महिला को ट्रेंड करने के सवाल पर वह खामोश रहीं। इसके अलावा कई कमियां मिलीं।

किसानों ने किया घेराव

विशेष सचिव राजीव रौतेला को किसानों ने घेर लिया। जिस पर पुलिस और किसानों में नोकझोंक हुई। किसानों ने बताया कि फसल बर्बाद होने का मुआवजा अभी तक नहीं मिला। विशेष सचिव ने किसानों के खेतों के सत्यापन में गड़बड़ी हुई की जांच के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive