रीचेकिंग के रिजल्ट की स्थितियों पर हुआ समझौता

रीचेकिंग के रिजल्ट की स्थितियों पर हुआ समझौता

BAREILLY:

BAREILLY:

एमबी इंटर कॉलेज व इसके छात्रों के बीच की लड़ाई में छात्र हित का हवाला देते हुए वेडनसडे को अंबेडकर छात्र सभा कूद पड़ा। इस दौरान छात्रनेताओं संग स्कूल के उन छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया, जो स्कूल पर उन्हें गलत तरीके से फेल करने का लगातार आरोप लगा रहे हैं। प्रदर्शन के बाद छात्रनेताओं संग प्रिंसिपल की वार्ता हुई, जिसमें रीचेकिंग के रिजल्ट की स्थितियों पर समझौता हुआ।

मिले दोषी तो होगा एक्शन

प्रिंसिपल मनोज शर्मा ने बताया कि यह निर्णय हुआ है कि अगर कॉपी की रीचेकिंग में शिक्षकों ने जानबूझकर फेल किया है तो एक्शन होगा। यदि छात्रों की कॉपी में लिखे उत्तर के अनुसार सही अंक दिए गए हैं, तो उन्हें फेल ही माना जाएगा। इस मौके पर अछास से अंशुमान पटेल, अवनीश चौबे, रजत मिश्रा, आशुतोष मिश्र, मोर सिंह व अन्य पहुंचे। बता दें कि एमबी इंटर कॉलेज में क्क्वीं के करीब फ्00 छात्रों के फेल होने का मामला गर्माया हुआ है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि इंग्लिश की कोचिंग न पढ़ने के कारण उन्हें फेल किया गया है।

Posted By: Inextlive