- पिछले और आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यो का दिया ब्यौरा

- सिटी डेवलपमेंट वर्क के लिए शासन ने 93.86 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

BAREILLY: नगर निगम में सैटरडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस कर पिछले और आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यो का ब्यौरा दिया। मेयर ने पिछले कार्यो और आगामी वित्तीय वर्षो में स्वीकृत राशि से विकास कार्यो की प्रगति पर होने वाले खर्च की जानकारी दी। उनके मुताबिक डेवलपमेंट्स वर्क के लिए 9फ्.8म् करोड़ की धनराशि शासन की ओर से स्वीकृत है। इस मौके पर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों समेत वार्ड सभासद मौजूद रहे।

चार फोरलेन का निर्माण

मेयर ने बताया कि शासन के फ्भ् करोड़ और नगर निगम के ब् करोड़ की धनराशि से नगरीय क्षेत्रों में जलापूर्ति हेतु लाइंस, ओवरहैंड टैंक व ट्यूबवेल निर्माण हो रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार चार फोरलेन निर्माण, पांच मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण, 70 वॉर्ड में क्फ्फ्9 रोड पर सीसी टाइल्स और क्क्8 हॉटमिक्स लेयर डाली जा रही है। साथ ही जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, सीवर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट प्रोजेक्ट का कार्य हो रहा है।

लक्ष्य जो करेंगे पूरे

वहीं मेयर ने आगामी तीन वर्षो में निगम कार्यालय और सैम्पवेल की स्थापना, पार्को का सौंदर्यीकरण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, एलन क्लब और श्यामगंज सब्जी मंडी को व्यवस्थित करना, कुतुबखाना में मल्टी लेवल पार्किंग, शाहदाना से श्यामगंज फ्लाईओवर, सिटी बस सेवा को शुरू करवाने का लक्ष्य तय किया है।

Posted By: Inextlive