दिन में 'गर्म' शाम को 'नर्म' हो रहा पारा
BAREILLY: टेंप्रेचर में आए अचानक चढ़ाव से बरेलियंस घबराने लगे हैं। धूल भरी गर्म हवा और भी परेशान कर रही है। जिससे बचने के लिए लोग फुल कवर्ड होकर घर से बाहर निकल रहे हैं। पारा चढ़ाव की ओर है तो गर्मी का होना भी लाजिमी है। ट्यूजडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम फ्फ्.7 और मिनिमम क्ब्.8 डिग्री रहा। वहीं ह्यूमिडिटी ख्भ् से म्म् परसेंट के बीच रिकॉर्ड किया गया।
सिटी में बन रहा लो प्रेशर एरियासिटी इन दिनों लो प्रेशर जोन के चपेट में आ चुकी है। एक्सपर्ट ने बताया कि हिल्स एरिया और मैदानी क्षेत्रों के टेंप्रेचर में काफी अंतर आ गया है। इससे सिटी में लो प्रेशर एरिया बनने से बरेलियंस को तेज हवा का सामना करना पड़ रहा है। छह किमी की रफ्तार से चल रही हवा अपने साथ धूल के गुबार भी उड़ा रही है। दिन में गर्मी इंक्रीज होने का रीजन एक्सपर्ट वेस्टर्न डिस्टर्बेस कम होना भी मान रहे हैं।
वेस्टर्न डिस्टर्बेस कम होने की वजह से पारे ने पिछले दस दिनों में 8 डिग्री की उछाल दर्ज की है। फिलहाल पारा दिन में मैक्सिमम की ओर रहेगा। सुबह और शाम ह्यूमिडिटी परसेंट इंक्रीज होने से ठंड हो रही है। ही डॉ .एचएस कुशवाहा, वेदर एक्सपर्ट