प्रैक्टिस ही मैथ्स में देगी ग्रैंड सक्सेस :::::::सीबीएसई:: इंटरमीडिएट मैथ्स :
BAREILLY:
मैथ्स की तैयारी के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स कूल माइंड से सिस्टेमेटिक स्टडी करें। क्00 मार्क्स के क्वैश्चन पेपर में दो तरह के प्रश्न आते हैं, फर्स्ट पेपर के क्वैश्चंस इंटेलीजेंसी बेस्ड है। जबकि सेकेंड पेपर के क्वैश्चंस स्टूडेंटस का टैंप्रामेंट चेक करते हैं। फर्स्ट टाइप के क्वैश्चंस की अच्छी प्रैक्टिस से आप एग्जाम टाइम में बिना टाइम कंज्यूम किये इन्हें अटेंप्ट कर पाएंगे, जिससे सेकेंड टाइप के क्वैश्चंस की तैयारी आसान हो जाएंगी। क्योंकि इन क्वैश्चंस को करने के लिए आपको ज्यादा टाइम की जरूरत है। इस पेपर में किन टॉपिक्स की खास तैयारी आपके लिए हेल्पफुल होगी, इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। स्टेप वाइज मार्किंग का रखें ख्यालमैथ्स में क्वैश्चंस करते समय शार्टकट मेथड का इस्तेमाल न करें। ध्यान रहे कि क्वैश्चंस की मार्किंग स्टेप वाइज की जाती है। हर क्वैश्चन जरूर अटैंप्ट करें, यदि क्वैश्चन का पूरा सोलूशन नही आता है तो इसके कुछ स्टेप्स जरूर सॉल्व करें। अपने क्वैश्चन और यूज्ड फार्मूला को हाईलाइट करने के लिए बाक्स में बंद कर दें। इंटेलीजेंसी बेस्ड क्वैश्चंस पहले अटैंप्ट करें, क्योंकि इनमें सॉलिड मार्क्स मिलते हैं और ये कम टाइम कंज्यूमिंग है। इंटरनल च्वॉइस में से उन क्वैश्चंस को चुने जिनमें आप सबसे ज्यादा श्योर हों।
ये टॉपिक्स होंगे मार्क्स गेंनिंग
थ्री-डी, प्रोबेबिलिटी, लिनीयर प्रोग्रामिंग, टॉपिक्स को तैयार करें, इससे म् मार्क्स के क्वैश्चंस मिलते है। ये लॉजिकल क्वैश्चंस है, जिनमें कंसंट्रेट होकर आप दो मिनट में सॉल्व कर सकते हैं। इसलिए इसकी प्रैक्टिस करें। मैट्रिक्स, डिफरेंशियल इक्यूएशन, डिटरमिनेंट, डिफरेंशियल कैलकुलस चैप्टर्स को अच्छी तरह तैयार करें। हर क्वैश्चन की लिखकर प्रैक्टिस करें। ये लेंदी क्वैश्चंस होते हैं, इसलिए इन्हें बाद में अटेंप्ट करें। पिछले सालों के पेपर्स के आधार पर कैलकुलस से ब्0, वेक्टर और थ्री-डी से क्7, एलजेब्रा से क्फ् और रिएक्शन, फंक्शन एंड प्रोबैबिलिटी से क्0 मार्क्स में क्वैश्चंस पूछे जाते हैं। स्टूडेंट्स पेपर रीडिंग के लिए दिये जाने वाले क्भ् मिनट्स को सही से यूटिलाइज करें, पेपर पड़ते समय जो क्वैश्चंस सिंपल लगें उन्हे शॉर्ट आउट कर दें और सबसे पहले इन्हें ही अटैंप्ट करें। - अनुरोध चित्रा, प्रिंसिपल-विद्या भवन पब्लिक स्कूल