शॉट सर्किट होने की वजह से हुआ हादसा लाखों का सामान जलकर हुआ राख

बरेली (ब्यूरो)। प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 577, नई बस्ती में सीआई पार्क के पास स्थित टायरों के गोदाम में संडे की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे के बाद आग पर काबू पा सकी। इस दौरान लाखों रुपए सामान जलकर राख हो गया था।

शॉट सर्किट बना आग का कारण
577 नई बस्ती नियर सीआई पार्क के पास एक नामचीन कंपनी के टायरों का गोदाम हैं। गोदाम में सैयद मोहसिन अली सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात हैं। संडे की सुबह गोदाम में शॉट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई। सीनियर मैनेजर ने आग की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। 15 फायरकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब लाखों के टायर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

फायर सेफ्टी के नहीं थे इंतजाम
एसएसओ ने बताया कि सुबह शॉट सर्किट होने के कारण टायरों के गोदाम में आग लगने की सूचना पर वह फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक आग पर काबू पाया। बताया कि गोदाम में फायर सेफ्टी के लिए कोई भी इंतजाम नहीं थे। साथ ही फायर डिपार्टमेंट की ओर से फायर एनओसी भी नहीं थी। सीनियर मैनेजर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


तीन माह में चार घटनाएं
बीते तीन माह में चार संस्थानों में आग लग चुकी है। उनमें से तीन के पास न तो फायर सेफ्टी के इंतजाम पाए गए और न ही फायर एनओसी थी। लेकिन अभी तक फायर डिपार्टमेंट की ओर से सिर्फ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई है।


गोदाम में फायर सेफ्टी के कोई भी इंतजाम नहीं था। गोदाम के सीनियर मैनेजर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संजीव कुमार यादव, एफएसओ

Posted By: Inextlive