मशीन से होगा कैश डिपॉजिट
30 हजार तक होगा डिपॉजिटपीएनबी के सीनियर मैनेजर राजीव बंसल ने बताया कि बरेली में पहली बार पीएनबी कैश डिपॉजिट मशीन इंट्रोड्यूस करने जा रही है। यह मशीन जीपीओ के निकट की पीएनबी ब्रांच में लगाई जा रही है। इससे पहले प्रदेश में पीएनबी की एकमात्र मशीन लखनऊ में लगाई गई है। इसका इनॉग्रेशन थर्सडे को किया जाएगा। इस मशीन में एक बार में तीस हजार रुपये डिपॉजिट किए जा सकते हैं। इसके लिए अधिकतम 40 नोट होने चाहिए।
कटे-फटे नोट नहीं लेगी मशीन
इस मशीन में सबसे पहले एकाउंट नंबर देना होगा। इसके बाद आपका नाम स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। और स्क्रीन पर तीन कंडीशंस दिखाई देंगी। इसमें यह पूछा जाएगा कि कैश तीस हजार से ज्यादा तो नहीं है, नोट 40 से ज्यादा तो नहीं है, और फटे तो नहीं हैं। इस कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद आपको कैश ट्रे पर कै श रखना होगा। और कुछ ही समय में आपको कैश की डिटेल के साथ रिसिप्ट मिल जाएगी।