बाइक न देने पर शादी से किया इनकार
दहेज की खातिर शादी से पहले ही तोड़ दिया रिश्ता
मंडे को पिता ने बेटी के साथ पहुंचकर एसएसपी से की शिकायत BAREILLY: दहेज में बाइक की डिमांड पूरी न कर पाने पर एक लड़की की डोली नहीं उठ सकी। 2 मई को बारात आनी थी और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। हाथों में मेहंदी रचने से पहले ही वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने से आहत मंडे को बेटी के साथ एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा। एसएसपी ने संबंधित थाना को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। तीन वर्ष पूर्व तय हुई शादीशिवराम (परिवर्तित नामम) वंशीपुर शाही का रहने वाला है। उसने बेटी की शादी करीब फ् वर्ष पहले लक्ष्मीपुर गौटिया निवासी कुलदीप से तय की थी। क्ब् अप्रैल ख्0क्ख् को कुलदीप का टीका किया गया था, जिसमें नकदी, सोनू की चेन व अन्य सामान दिया था। उनका आरोप है कि कुलदीप के पिता ने उनसे कहा था कि उन्हें मकान बनवाना है, जिसके लिए वह एक लाख रुपए दे दें। हम शादी में और नकद रुपए और मोटर साइकिल नहीं लेंगे। इस पर उन्होंने एक लाख रुपए दे दिए। शंकर लाल ने उन्हें अगली साल शादी करने की बात कही।
शादी की पीली चिट्ठी भी पहुंचीशिवराम का आरोप है कि उसके बाद से शंकर लाल लगातार शादी करने से टालते रहे। मजबूर होकर क्0 फरवरी ख्0क्भ् को पीली चिट्ठी लेकर शंकर लाल के घर गए। शंकर लाल ने उसने चिट्ठी भी ले ली और कहा कि ख् मई को वह बारात लेकर आएंगे। शादी की तैयारियां उन्होंने पूरी कर ली थी। ख्भ् मार्च को शंकर लाल और उसकी पत्नी प्रेमकुमारी ने उन्हें अपने घर जरूरी बात करने के लिए बुलाया। इस दौरान उनसे पल्सर बाइक की डिमांड की और कहा कि बाइक नहीं दी तो बारात नहीं लाएंगे। उसके बाद गांव के कुछ लोगों के सामने पंचायत हुई, जिसमें भी आरोपियों ने शादी करने से इनकार कर दिया और गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।