मार्केट लॉक, बिजनेस अनलॉक
-लॉकडाउन में मार्केट बंद होने से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट व्यापारियों ने निकाला ऑप्शन
-कैटलॉग व्हाट्सएप पर भेजकर आईटम कराते हैं पंसद, कस्टमर्स को मिलती है होम डिलीवरी बरेली: लॉकडाउन के चलते मार्केट तो बंद है, लेकिन ऐसे में आपको इलेक्ट्रॉनिक आईटम परचेज करना हो तो आसानी से मिल सकता है। वह भी घर बैठे। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं होगी। बस आपको इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के दिए हुए व्यापारियों के नम्बर पर कॉल करके आईटम पसंद करना होगा उसके बाद आईटम की आपको होम डिलीवरी हो जाएगी। लॉकडाउन में कस्टमर्स को सुविधा देने के लिए व्यापारियों ने मार्केट में अपनी शॉप के आगे शटर पर मोबाइल नम्बर भी चस्पा कराए हैं ताकि जरूरतमंद उसका लाभ ले सके। गोदाम से दे रहे सप्लाईकोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में सभी मार्केट बंद हैं। लॉकडाउन कब तक चले इसका भी कोई सही टाइम नहीं पता है। इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के व्यापारियों ने बंद शोरूम के शटर पर ही अपना मोबाइल नम्बर का अलग से नोटिस चस्पा किया है, जिस पर लिखा है कि होम डिलीवरी के लिए संपर्क करें। जिसमें कुछ मोबाइल नंबर्स दिए हैं। दिए गए नम्बर्स पर कॉल करके जरूरतमंद को शोरूम ओनर्स प्रोडक्ट और उसकी क्वालिटी को पंसद कराते हैं। आइटम पंसद आने के बाद ऑनलाइन पेमेंट लेकर कस्टमर्स के बताए एड्रेस पर होम डिलीवरी करा देते हैं। होम डिलीवरी करने वाला व्यक्ति वारंटी कार्ड और बिल भी कस्टमर्स को सुपुर्द कराता है।
डिलीवरी ब्वॉय की बढ़ी डिमांड जैसे ही मार्केट बंद हुई तो होम डिलीवरी ब्वॉय की भी डिमांड बढ गई। इसमें डेली नीड्स, मेडिकल हो या फिर अन्य कोई आईटम की डिलीवरी के लिए हो। सभी शोरूम और शॉप पर होम डिलीवरी ब्वॉय अब रखना अनिवार्य हो गया है। क्योंकि संक्रमण काल में हर कोई होम डिलीवरी की ही डिमांड कर रहा है। जिस कारण डिलीवरी ब्वॉय की डिमांड बढ़ी हुई है। कई शॉप ओनर्स ने तो अपनी शॉप के बाहर नोटिस भी चस्पा कर रखें है होम डिलीवरी ब्वॉय चाहिए। स्टेटस का ले रहे सहारा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की ही बात करें तो कूलर, टीवी, फ्रिज के साथ बड़े आईटम वालों ने तो आईटम की डिटेल्स देने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लिया तो वहीं मोबाइल शोरूम ओनर्स ने स्टेटस पर नए मोबाइल की वैरायटी शो करना शुरू की है। यहां हैु इलेक्ट्रॉनिक शोरूम -मिशन रोड -डीडीपुरम -संजय नगर -सिविल लाइंस -राजेन्द्र नगर -कुतुबखाना -स्टेडियम रोड -पीलीभीत बाईपास रोड -बीसलपुर रोड बोले शोरूम ओनर्स-मार्केट तो इस वक्त लॉकडाउन के चलते बंद है। ऐसे में कोई भी ऑर्डर अगर फोन पर आता है तो गोदाम से होम डिलीवरी करा देता हूं। हमारी तो पूरी मार्केट में सभी ने होम डिलीवरी के मोबाइल नम्बर चस्पा किया है।
कुलदीप, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम ओनर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में कूलर, फ्रिज आदि कुछ प्रोडक्ट ऐसे हैं, जिनकी डिमांड तो सीजनल ही होती है। उसके बाद तो कोई कस्टमर मुश्किल से ही डिमांड करता है। अब ऐसे में हम लोगों ने होम डिलीवरी शुरू की है। क्योंकि मार्केट ओपन कब होगी इसका कोई पता नहीं है। हरीश आरोरा, शोरूम ओनर बोले कस्टमर बच्चे की ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन लेना था। मार्केट गया तो सभी शॉप बंद थीं, लेकिन एक शोरूम के शटर पर नंबर देखकर कॉल की, जिसके बाद शोरूम ऑनर ने ऑनलाइन पेमेंट लेकर मोबाइल फोन की होम डिलीवरी कर दी। नीरज, डोहरा रोड अभी लॉकडाउन के बीच में ही हमारे एक दोस्त की शादी थी उसे कुछ इलेक्ट्रानिक आईटम चाहिए था। तो उसने शोरूम ओनर को कॉल की, ऑनलाइन रेट चेक किए, रेट ठीक मिलने पर शहर के शोरूम से ही होम डिलीवरी करा लिया। सौरभ, डेलापीर