मार्केट को 'कोल्ड फीवर'
Freezing point की ओर सिटी का पाराट्यूजडे को ठंड ने एक बार फिर बरेलियंस को कांपने पर मजबूर कर दिया। टेंप्रेचर में गिरावट का दौर जारी रहा और ट्यूजडे सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। मिनिमम टेंप्रेचर 0.7 डिग्री सेल्सियस तक जा गिरा। वहीं धूप निकलने की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 13 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 2 जनवरी को मिनिमम टेंप्रेचर 0.9 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया था। जनवरी में अब तक मिनिमम टेंप्रेचर 5 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका है। मैक्सिमम टेंप्रेचर में हुई बढ़ोतरी पर राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिक डॉ.एचएस कुशवाहा के अकॉर्डिंग ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन शीतलहर के प्रभाव से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई है। मंडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 7.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है और कोहरे की मार भी लोगों को झेलनी पड़ सकती है। साल की शुरुआत से ही शीतलहर का प्रभाव बना हुआ है। ऐसे में धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। तेज ठंड की वजह से जरूरत पडऩे पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। पिछले एक वीक का टेंप्रेचर डेट मैक्सिमम मिनिमम 8 जनवरी 13.0 0.7 7 जनवरी 7.8 2.4 6 जनवरी 12.6 2.5 5 जनवरी 13.0 4.7 4 जनवरी 10.0 4.5 3 जनवरी 11.0 4.6 2 जनवरी 14.2 0.9 1 जनवरी 13.0 3.850 फीसदी तक घट गया कारोबारकड़ाके की ठंड ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। अब तो मार्केट भी इस ठंड के असर से अछूता नहीं रह पाया है। टेंप्रेचर में लगातार हो रही गिरावट से लोग शॉपिंग करने घर से कम ही निकल रहे हैं। ऐसे में इसका सीधा असर मार्केट पर पड़ा है। किराना, गारमेंट सहित ज्वैलरी के बिजनेस में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हुई है। ठंड में इनके कारोबार में 35-50 परसेंट तक की गिरावट हुई है। केवल गर्म कपड़ों का बाजार ही लोगों की भीड़ इकट्ठा करने में सफल साबित हो रहा है। बिजनेस हुआ आधा
कड़ाके की ठंड होने से लोग मार्केट जाने के लिए घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। जिससे कुछ ही दिनों में ठंड ने बिजनेस में 35-50 परसेंट तक की गिरावट दर्ज करवाई है। किराना एसोसिएशन के महामंत्री त्रिलोकी नाथ गुप्ता बताते हैं कि बरेली में किराना के 33 होलसेलर हैं। यहां से बरेली सहित आस-पास के शॉप्सओनर भी माल की खरीदारी करते हैं। लेकिन अब बरेली के बाहर से काफी कम लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। सामान्य दिनों में जहां किराना का बिजनेस डेली 11 से 12 करोड़ रुपए का हो जाता था, वहीं अब यह बिजनेस महज 50 परसेंट ही रह गया है। ज्वैलरी की चमक भी फीकीभले ही गोल्ड व सिल्वर के दाम चमक रहे हो लेकिन हाड़ कंपा देनी वाली ठंड ने सर्राफा कारोबारियों के चेहरे की चमक फीकी कर दी है। ठंड में लोग ज्वैलरी शॉप्स का भी रुख नहीं कर रहे हैं।
ऑफर भी नहीं लुभा सका
ठंड में गारमेंट शॉपकीपर्स द्वारा दिए जा रहे ऑफर भी कस्टमर को नहीं भा रहे हैं। बरेलियंस ऑफर का फायदा उठाने से ज्यादा अच्छा घर में गर्माहट महसूस करना मुनासिब समझ रहे हैं। सेलेक्शन प्वॉइंट शॉप के ओनर राजेंद्र कुमार बताते हैं कि मेरे यहां गारमेंट पर 22 से 50 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ठंड ने बिजनेस को काफी हद तक प्रभावित किया है। मेरे यहां गोला, बदायूं, पीलीभीत सहित 250 किलोमीटर दूर से लोग शॉपिंग करने के लिए आते थे। लेकिन इस समय बिजनेस में 35 परसेंट तक की गिरावट हो गई है।गर्म कपड़ों का बिजनेस बढ़ाबिजनेस के लिहाज से फिलहाल गर्म कपड़ों का मार्केट ही गर्म है। लगातार गिरते टेंप्रेचर के चलते गर्म कपड़ों के बिजनेस में 40 परसेंट की ग्रोथ हुई है। शॉप के अलावा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सामने और थर्सडे को अय्यूब खा चौराहे के पास लगने वाले गर्म कपड़ों के मार्केट में अच्छी-खासी भीड़ देखी जा सकती है।ठंड के चलते बिजनेस में गिरावट हुई है। मात्र 20 परसेंट का ही बिजनेस रह गया है। मोहन अग्रवाल, प्रेसिडेंट, बरेली बर्तन व्यापार समितिइस समय तो शादी का सीजन भी नहीं है। ऊपर से बढ़ती ठंड ने बिजनेस को प्रभावित किया है। राजीव अग्रवाल, प्रेसिडेंट, बरेली महानगर सर्राफा एसोसिएशनआगे भी ठंड का असर बना रहता है तो आने वाले दिनों में बिजनेस में और गिरावट हो सकती है। अनुराग अग्रवाल, सेक्रेटरी, सिविल लाइन ट्रेडर्स एसोसिएशनकस्टमर शॉपिंग करने नहीं आ रहे हैं। इस समय मेरे यहां मात्र 15 परसेंट का बिजनेस रह गया है। सुमित, ओनर, सस्ता शूटिंग परिधान