खुली पोल, 12 व्यापारियों का कट गया चालान
-व्यापारियों के दावे हुए हवा-हवाई
- श्यामगंज मंडी में हुई छापेमारी में 12 पकड़े गए BAREILLY: बैठक में बड़े-बड़े दावे करने वाले व्यापारियों की छापेमारी के दौरान पोल खुल गयी। लाख कोशिशों के बाद भी व्यापारियों ने खाद्य उत्पादों में कोई कमी नहीं की। जबकि, इस संबंध में दो बार एडीएम सिटी की बैठक परचून ट्रांसपोर्टर्स, फल मंडी, गल्ला मंडी के व्यापारियों के साथ हो चुकी है। वेडनसडे को हुई छापेमारी के दौरान टीम को एक भी दुकानदार ऐसा नहीं मिला जोकि, बैठक में हुई बातों पर अमल करता नजर आया हो। एसीएम नईम अहमद, मंडी निरीक्षक जगदीश चंद्र, एसएमआई सुरेश यादव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कीर्ति आनंद ने श्यामगंज मंडी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोगों का चालान कर कार्यालय बुलाया गया है। क्ख् के कटे चालानश्यामगंज सब्जी मंडी, फल मंडी और गल्ला मंडी में चेकिंग के दौरान क्ख् लोगों के चालान काटे गए। इनमें से किसी का फूड और बाट-माप विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं था। यहीं बाट का नवीनीकरण भी नहीं कराया गया था। और दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने रेट लिस्ट भी नहीं टांग रखी थी। छापेमारी की टीम ने बाट को जब्त कर चालान काट दिया। दुकानदारों को दो दिन का मौका दिया गया है। पकड़े गए लोगों को कार्यालय आकर स्पष्टीकरण देना होगा।