फेस्टिव सीजन से लौटी मार्केट की 'रंगत'
- फेस्टिव सीजन में मार्केट ने पकड़ी रफ्तार
- शॉप्स में चल पड़ा एडवांस बुकिंग का दौर BAREILLY: नवरात्र स्टार्ट होते ही मार्केट पर लगा 'ग्रहण' भी खत्म हो चुका है। कस्टमर्स की बाट जोह रहे ज्वैलरी, गैजेट्स, गारमेंट्स और ऑटो मोबाइल सेक्टर ने फेस्टिव सीजन शुरू होते ही रफ्तार पकड़ ली है। शोरूम्स में कस्टमर्स की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। अपना पसंदीदा सामान लोगों को शुभ दिन पर मिल सके इसलिए एडवांस बुकिंग का जबरदस्त क्रेज है। वहीं कस्टमर्स को और अट्रैक्ट करने के लिए मार्केट में स्क्रैच कार्ड, वॉच, एक्सचेंज, गिफ्ट सहित कई अट्रैक्टिव ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स का अच्छा रिस्पांस मिलने से बिजनेस से जुड़े लोग अच्छा बिजनेस होने का अनुमान लगा रहे हैं। ज्वैलरी मार्केट में बढ़ी चमकगोल्ड और डायमंड की बनी ज्वैलरी की मांग सबसे ज्यादा है। डायमंड में रिंग, बैंगल्स व सेट्स की मांग है। जबकि जड़ाऊ में बैंगल्स, रिंग, कॉकटेल रिंग की ज्यादा डिमांड है। गोल्ड प्लेटेड नोट, चांदी के नोट, गोल्ड प्लेटेड प्लेइंग कार्ड, गोल्ड प्लेटेड आरती संग्रह भी मार्केट में मौजूद हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि कनागत के बाद ज्वैलरी मार्केट में जबरदस्त बूम हुआ है। धनतेरस तक बिजनेस में अच्छा-खासा ग्रोथ देखने को मिलेगा। इस टाइम वेडिंग ज्वैलरी की बुकिंग भी जोर-शोर से चल रही है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर ने पकड़ी स्पीड फेस्टिव सीजन का जादू ऑटो मोबाइल सेक्टर पर सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बात का अंदाजा अभी तक बुक हुई गाडि़यों से अच्छी तरह लगाया जा सकता है। पीलीभीत बाईपास, स्टेशन रोड, नैनीताल रोड सहित विभिन्न जगहों पर टू और फोर व्हीलर के क्9 शोरूम हैं। सभी शोरूम को मिलाकर भ्00 से अधिक गाडि़यों की बुकिंग हो चुकी है, जिनकी डिलिवरी धनतेरस पर होनी है। एक शोरूम के मैनेजर नितिन जौहरी ने बताया कि कस्टमर को एक्सचेंज ऑफर के साथ गिफ्ट वाउचर भी दिए जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी कम नहीं स्मार्टफोन के बढ़ते क्रेज और गिरते प्राइस के चलते सिटी में गैजेट्स की करीब क्भ्0 शॉप्स पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। गैजेट्स के अलावा फ्ख् इंच की एलईडी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन भी लोग खूब परचेज कर रहे हैं। एलईडी के विभिन्न मॉडल पर ख् से भ् हजार तक की छूट शोरूम ओनर्स कस्टमर को दे रहे हैं। इसके अलावा वॉच और अट्रैक्टिव गिफ्ट भी कस्टमर को दिए जा रहे हैं। गारमेंट सेक्टर में भी बूमसिटी में ब्रांडेड व नॉन ब्रांडेड गारमेंट्स की क्,000 शॉप्स हैं। सिविल लाइंस और बड़ा बाजार गारमेंट्स का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। शॉप ओनर्स की मानें तो क्क् तारीख को पड़ने वाले करवा चौथ पर गारमेंट सेक्टर में सबसे अधिक बिजनेस होने का अनुमान है। लेडीज की पहली पंसद प्योर सिल्क साड़ी और ब्राइडल लहंगे हैं। फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए इस बार मार्केट में कई नए वेरायटी के गारमेंट्स अवेलेबल हैं। फेस्टिव सीजन में सिर्फ गारमेंट्स सेक्टर में ही क्0 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस होने का अनुमान है।
कस्टमर का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ज्वैलरी मार्केट में फ्0 परसेंट का ग्रोथ हुआ है। धनतेरस तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा। विवेक अरोड़ा, ज्वैलरी स्टोर मैनेजर, मेरे यहां भ्0 गाडि़यों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। धनतेरस पर डिलिवरी पाने के लिए लोग सबसे अधिक बुकिंग करा रहे हैं। प्रदीप भाटिया, सेल्स मैनेजर, शोरूम वेडिंग परपज से इस टाइम सबसे अधिक शॉपिंग लोग कर रहे हैं। कनागत के बाद 80 परसेंट तक ग्रोथ हुई है। इस बार अच्छा बिजनेस होने का अनुमान है। राजेश गुप्ता, ओनर, गारमेंट्स शॉप कस्टमर को कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। गिफ्ट के साथ सामान की खरीद पर टोटल अमाउंट में डिस्काउंट किया जा रहा है।मनोज, ओनर, इलेक्ट्रॉनिक शॉप