- चांद के दीदार के साथ की पति की लंबी उम्र की कामना

- शहर के मंदिरों में करवाचौथ पूजन के लिए पहुंची सुहागिनें

BAREILLY: सोलह श्रृंगार से सजी सुहागिनें, हाथों में पूजा की थाली, छलनी से चांद का दीदार, होठों पर पति की लंबी उम्र की कामना शुक्रवार को कुछ इसी तरह सुहागिनों ने पतियों के लिए करवाचौथ का पूजन किया। इसके बाद देर शाम चांद की पूजा करने के बाद लेडीज ने व्रत खंडित किया। वहीं हसबैंड ने भी अपनी वाइफ को कैंडिल लाइट डिनर का सरप्राइज गिफ्ट दिया।

मंदिरों में किया पूजन

श्री हरि मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, सनातन धर्म मंदिर और रामायण मंदिर में करीब फ् हजार से ज्यादा की संख्या में पहुंचकर पत्‍ि‌नयों ने पतियों की लंबी उम्र की दुआ मांगी। रात करीब आठ बजकर तीस मिनट पर चांद निकलने के साथ करवाचौथ की सामूहिक पूजा की गई। पूजा के बाद पति का आशीवार्1द लिया।

यूं हुआ व्रत परायण

करवाचौथ को फैमिली की सभी सुहागिनों ने एक साथ सेलीब्रेट किया। पूजन विधि में गणेश, पार्वती, कार्तिकेय की आरती उतारी। इसके बाद पति की आरती उतारकर चांद को छलनी से निहारकर चांद को अ‌र्ध्य अर्पित किया। इसके बाद पति का आशीर्वाद लिया। पतियों ने पत्‍ि‌नयों को मीठा जल पिलाकर व्रत खंडित करवाया। इस मौके पर नई नवेली दुल्हनों ने भी विधि विधान के साथ पूजन कर करवाचौथ का व्रत परायण किया।

पत्‍ि‌नयों को मिला सरप्राइज गिफ्ट

दिन भर के निर्जल उपवास के बाद हसबैंड्स ने भी अपनी पत्‍ि‌नयों को निराश नहीं किया। उन्होंने भी अपनी वाइव्स स्पेशल डिनर का सरप्राइज दिया। गौरतलब है कि कपल्स के इंतजार में होटल्स और रेस्टोरेंट्स ने भी अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर रखे थे। वहीं कुछ कपल्स ने इस मौके पर स्पेशली आऊटिंग प्लान बना रखा था, जिसके लिए उन्होंने पहले ही बुकिंग करा ली थी।

Posted By: Inextlive