-अवकाश के चलते ना तो बैंक खुले हैं और ना ही कॉलेज

अवकाश के चलते ना तो बैंक खुले हैं और ना ही कॉलेज

BAREILLY: BAREILLY: आरयू ने इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा तो दी, लेकिन इससे स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स कम होने की बजाय बढ़ गई हैं। आरयू ने रजिस्ट्रेशन की डेट तो बढ़ा दी, लेकिन फॉर्म जमा करने और बैंक में चालान जमा करने की डेट में कोई फेरबदल नहीं किया। नतीजा यह रहा कि जिन स्टूडेंट्स ने लास्ट डे पर रजिस्ट्रेशन कराया है वे अब अपना फॉर्म जमा करने और चालान जमा करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अवकाश के चलते ना तो बैंक खुले हैं और ना ही कॉलेज। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास कोई विकल्प नहीं है। वे केवल इसी इंतजार में कब बैंक और कॉलेज खुलें और वे अपना फॉर्म जमा कर सकें।

कॉलेजेज में फ्0 से है अवकाश

कॉलेजेज में फ्0 सितम्बर से दशहरा अवकाश घोषित हो चुका है। म् अक्टृबर तक कॉलेजेज बंद रहेंगे। 7 को खुलेंगे और 8 को फिर वाल्मिकी जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे। आरयू ने ऑनलाइन इंप्रूवमेंट फॉर्म भरने की व्यवस्था में भारी टेक्निकल गड़बड़ी के चलते रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ाकर क् अक्टूबर तक कर दिया।

बैंक भ्ाी हैं बंद

जिन स्टूडेंट्स ने क् अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन कराया वे बैंक चालान कटवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ख् अक्टूबर और फ् को बैंक बंद हैं। केवल सैटरडे को बैंक खुलेंगे, लेकिन वह भी आधे दिन के लिए। मंडे को फिर बैंक बंद हैं, जबकि बैंक में चालान जमा करने के ब्8 घंटे के बाद ही स्टूडेंट्स के मोबाइल पर आईडी पासवर्ड आता है। जिसके बाद वे फॉर्म को पूरी तरह से ऑनलाइन भरकर कॉलेज में जमा कर सकते हैं। 7 अक्टूबर को कॉलेजेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट है। ऐसे में बीच में भी बैंक खुले तो वे टाइम से फॉर्म नहीं भर पाएंगे और ना ही कॉलेज में जमा कर पाएंगे। वहीं क्ब् अक्टूबर से ही एग्जाम स्टार्ट होना है और कॉलेजेज द्वारा यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्0 अक्टूबर है।

कॉलेजेज से भी मिल सकता है आईडी पासवर्ड

आरयू के ऑनलाइन इंप्रूवमेंट फॉर्म की व्यवस्था में बड़े पैमाने पर झोल है। स्टूडेंट्स को बैंक चालान कटवाने के ब्8 घंटे बाद भी आईडी व पासवर्ड नहीं मिले हैं। आरयू ने निर्देश जारी किया था कि वे कॉलेज से अपना आईडी पासवर्ड ले सकते हैं। लेकिन कॉलेजेज में अवकाश के चलते स्टूडेंट्स को यहां से भी आईडी पासवर्ड नहीं मिल पा रहा है।

केवल ऑनलाइन बैंकिंग वालों को मिली राहत

ऑनलाइन की व्यवस्था में आरयू ने फीस की पेमेंट के लिए दो व्यवस्था की थी। या तो वे आनॅलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर बैंक चालान कटवाकर। बैंक चालान कटवाने वालों को आईडी पासवर्ड को लेकर काफी भटकना पड़ रहा है। केवल ऑनलाइन पेमेंट वाले स्टूडेंट्स को ही इससे राहत मिली है। क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले स्टूडेंट्स को तुरंत आईडी पासवर्ड मिल जाता है, जिससे वे अपना फॉर्म तुरंत भरकर कॉलेज में जमा कर दे रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ यहां पर उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। साइबर कैफे वाले अपने अकाउंट से उनका ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं। फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के लिए वे हर स्टूडेंट से एक्स्ट्रा ख्00 रुपए ऐंठ रहे हैं।

Posted By: Inextlive