चोरों और उच्चकों ने हजारों का माल उड़ाया
-वेटनरी विभाग की क्लर्क के घर घुसे बदमाश
-कोतवाली व किला एरिया में भी वारदात को दिया इंतजाम BAREILLY: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद सिटी में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। घर हो, दुकान हो या फिर रोड, हर जगह चोरों और लुटेरों का आतंक है। थर्सडे नाइट को इज्जतनगर में चोरों ने एक घर में करीब पौने घंटे तक चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। किला में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नकदी व किताबें चुरा लीं। वहीं फ्राइडे को कोतवाली एरिया में दिन दहाड़े बाइक में टंगे बैग से ब्भ् हजार रुपये उड़ा लिए। सभी मामलों की तहरीर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दी गई है। पहले खटखटाया था दरवाजाअमिता सक्सेना, इज्जतनगर थाना के अंबिका आवास फेस-फ् में रहती हैं। उनके साथ में सास कश्मीरी कुमारी, बेटी शिवानी और बेटा शुभम रहते हैं। वह वेटनरी डिपार्टमेंट में क्लर्क हैं। अमिता ने बताया कि थर्सडे रात करीब तीन बजे बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद बदमाश छत पर चढ़ गए और जीने से इंट्री करने का प्रयास किया। इस पर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग जाग गए। लोगों की आहट पाकर बदमाश फरार हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने एरिया में पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया है।
ख्---------------------- बाइक से उड़ाए ब्भ् हजार रुपये कोतवाली में फ्राइडे दोपहर जीजीआईसी रोड पर बाइक सवारों ने व्यापारी डॉक्टर राजेश शर्मा की बाइक से ब्भ् हजार रुपये पार कर लिए। राजेश, बिहारीपुर कोतवाली में रहते हैं। उनकी सीबीगंज में पैकेजिंग मैटेरियल की फैक्ट्री है। वह वंशीनगला से अखिलेश की दुकान से पेंमेट लेकर आए थे। पेमेंट उन्होंने बाइक की साइड में टंगे बैग में रख दिया था और एक दुकान पर कुछ और पेमेंट लेने गए थे। वापस लौटने पर बैग में रुपए गायब मिले। राजेश ने एसएचओ अनिल समानिया को मामले की तहरीर दी है। फ्-------------- दुकान का ताला तोड़कर चोरी किला के गढ़ैया मोहल्ला में चोरों ने किताब की दुकान का ताला तोड़कर क् हजार रुपये नकद व किताबें चोरी कर ली। हसीन खां ने थर्सडे रात में दुकान बंद की थी। फ्राइडे सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। हसीन खां ने किला थाना में तहरीर दी है।