- टेक्निकल और कटियाबाजों के चलते 27 परसेंट बिजली हो रही बर्बाद, लाइन लॉस रूके तो दो घंटे और मिले बिजली

टेक्निकल और कटियाबाजों के चलते ख्7 परसेंट बिजली हो रही बर्बाद, लाइन लॉस रूके तो दो घंटे और मिले बिजली

BAREILLY: BAREILLY: पब्लिक को भरपूर बिजली मिल सके इसके लिए पॉवर कॉरपोरेशन अपने स्तर से पूरी कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन कटियाबाज पॉवर कॉरपोरेशन की कोशिश पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। शहरवासियों को भरपूर बिजली न मिल पाने की सबसे बड़ी वजह लाइन लॉस है। बिजली सप्लाई का ख्7 परसेंट हिस्सा रोजाना लाइन लॉस में जा रहा है। शहर में क्7 परसेंट बिजली की चोरी हर रोज हो रही है। वहीं टेक्निकल लाइन लॉस रोजाना क्0 परसेंट तक हो रहा है।

ख्7 परसेंट लाइन लॉस

प्रजेंट टाइम में शहर में फ्क्0 मेगावॉट बिजली प्रतिदिन सप्लाई हो रही है। इनमें से ख्7 परसेंट बिजली लाइन लॉस में जा रही है। यदि इस पर रोक लग जाए तो, शहरवासियों को दो घंटे बिजली और मिल सकती है। पीक ऑवर में इस तरह की समस्या कुछ ज्यादा ही होती है।

हर मोहल्ले में हैं कटियाबाज

कटिया फंसाकर पॉवर को बेदम करने वालों की कमी नहीं है। जनवरी से अभी तक बिजली विभाग ने करीब भ् हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर पूरे मंडल में कराया। शहर में फ्00 कटियाबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शहदाना, कोहाड़ापीर, जगतपुर, बड़ा बाजार, मढ़ीनाथ, सुभाषनगर, कटरा चांद खां, आलमगिरी गंज एरियाज विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है।

सिर्फ ब्भ् परसेंट करते हैं बिल जमा

यदि बिजली विभाग क्00 लोगों को बिल भेजता है तो, इनमें से मात्र ब्भ् कंज्यूमर्स ऐसे होते हैं जो बिजली बिल जमा करते हैं। बाकी के भ्भ् परसेंट बिजली कनेक्शन होल्डर्स बिना बिल दिए ही बिजली का इस्तेमाल करते हैं।

- शहर में प्रतिदिन लाइन लॉस हो रही बिजली - ख्7 परसेंट

- क्7 परसेंट बिजली की चोरी।

- क्0 परसेंट टेक्निकल लाइन लॉस।

लाइन लॉस होना एक सबसे बड़ी समस्या है। यदि इस पर कंट्रोल लग जाए तो, शहर में बिजली की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive