हर पांचवा इंसान निकला डायबिटीज का शिकार
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की एनसीडी क्लिनिक में आए मरीजों की रिपोर्ट
13 से 30 अप्रैल तक स्क्रीनिंग में शामिल हुए कुल 607 मरीज 50 पुरुष व 64 महिलाओं में डायबिटीज, हायपरटेंशन के 90 शिकार BAREILLY: बरेली में डायबिटीज की बीमारी दबे पांव लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रही हैं। यूं तो देश भर में हर साल डायबिटीज की चपेट में हजारों नए मरीज आ रहे। लेकिन बरेली में इस बीमारी ने खुद को सेहतमंद समझ रहे व सामान्य बीमारी के कई मरीजों को झटका दिया है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में शुरू हुई नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज यानि एनसीडी क्लीनिक में सामान्य जांच के लिए आए लोगों में से हर पांचवे में डायबिटीज बीमारी की पहचान हुई। यह सभी ऐसे मरीज हैं, जिन्हें न तो पहले से डायबिटीज की बीमारी के लक्षण महसूस हुए और न ही इस बीमारी से पीडि़त होने की उन्हें आशंका थी।म्07 की हुइर् स्क्रीनिंग
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में क्फ् अप्रैल को एनसीडी क्लिनिक की शुरुआत हुई। जिसका मकसद साइलेंट किलर मानी जाने वाली ब् प्रमुख बीमारियों डायबिटीज, कॉर्डियोवस्कुयलर, हायपरटेंशन और कैंसर की समय रहते पहले फेज में ही शिनाख्त करना है। एनसीडी में क्फ् अप्रैल से फ्0 अप्रैल तक कुल म्07 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से कुछ सामान्य ओपीडी से रेफर किए गए मरीज रहे। वहीं कई खुद की जांच के लिए पहुंचे जागरूक लोग भी शामिल रहे। इन म्07 लोगों में से पुरुषों की तादाद जहां ख्70 रही, वहीं फ्ख्7 महिलाओं की भी जांच हुई।
क्क्ब् में डायबिटीज, 90 में हायपरटेंशन कुल म्07 मरीजों में हुई ख्70 पुरुषों की शुगर जांच में भ्0 डायबिटीज से पीडि़त मिले। वहीं कुल फ्ख्7 महिलाओं की शुगर जांच में म्ब् में डायबिटीज की बीमारी कंफर्म मिली। कमोबेश यही हाल हायपरटेंशन से पीडि़त मरीजों का भी रहा। एनसीडी क्लिनिक में ब्लड प्रेशर की जांच में ख्70 पुरुषों में ब्भ् और फ्ख्7 महिलाओं में भी इतने ही यानि ब्भ् हायपरटेंशन से पीडि़त मिले। डायबिटीज की ही तरह हायपरटेंशन भी ऐसी बीमारी है जो अन्य गंभीर बीमारियों की वजह बनती है। साथ ही इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा हर साल लाखों में है। हर महीने डीजी हेल्थ को जाएगी रिपोर्टएनसीडी क्लिनिक में स्क्रीनिंग में शामिल मरीजों की पूरी रिपोर्ट हर महीने डीजी हेल्थ लखनऊ को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट में एनसीडी क्लिनिक में आने वाले मरीजों के साथ ही डायबिटीज, हायपरटेंशन व कैंसर की बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों का आंकड़ा शामिल होगा। एनसीडी क्लिनिक में कैंसर की बीमारी की पहचान के लिए मरीज में 8 लक्षणों को स्क्रीन किया जाता है। इसमें ब्रेस्ट में लंप या हार्ड एरिया होना, तिल-मस्से के रंग व आकार में बदलाव, डाइजेस्टिव सिस्टम में लगातार बदलाव, लगातार कफ या आवाज भारी होना, पीरियड्स के दौरान एक्सेसिव ब्लीडिंग, शरीर में सूजन या घाव जो भर न रह हो और वजन का लगातार घटना शामिल है।