बिजली के जर्जर पोल और इनमें झूलते वायर्स की चपेट में आने से कई लोगों का जीवन अंधकारमय हो चुका है. इस तरह के हादसों में कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो करंट लगने से आजीवन अपंगता का दंश झेल रहे हैं. ऐसे हादसे अक्सर बिजली विभाग की लापरवाही से ही होते हैं. सबसे अहम बात यह है कि इन हादसों के बाद भी विभाग ने कोई सबक नहीं लिया.

बरेली (ब्यूरो)। बिजली के जर्जर पोल और इनमें झूलते वायर्स की चपेट में आने से कई लोगों का जीवन अंधकारमय हो चुका है। इस तरह के हादसों में कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो करंट लगने से आजीवन अपंगता का दंश झेल रहे हैं। ऐसे हादसे अक्सर बिजली विभाग की लापरवाही से ही होते हैं। सबसे अहम बात यह है कि, इन हादसों के बाद भी विभाग ने कोई सबक नहीं लिया। इतना ही नहीं करंट लगने से किसी की मौत होने के बाद भी विभाग के अफसर मौके पर पहुंचना तक मुनासिब नहीं समझते हैं।

इन एरिया में अधिक हादसे
शहर के जोगी नवादा, गुसाई गौंटिया, चकमहमूद, हरुनगला और पुराना शहर में भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इन हादसों का मेन कारण, यहां घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइनें हैं। जर्जर एचटी लाइन के वायर टूट कर गिरने से सबसे अधिक हादसे हुए हैं। इनमें कई की जान भी गई है। इसके बाद भी विभाग के जिम्मेदार इस बारे में कोई ध्यान नहीं देते हैं।


7 जुलाई 2023

हादसों से भी नहीं लिया सबक
स्कूल जाते समय हुआ हादसा
बिजली विभाग की लापरवाही ने मठ लक्ष्मीपुर निवासी मोहन स्वरूप की 17 वर्षीय बेटी लक्ष्मी की जान चली गई। सात जुलाई 2023 को की यह घटना है। उस दिन लक्ष्मी बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर के पास से होकर निकल रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से लक्ष्मी का हाथ ट्रांसफार्मर की फेसिंग पर टच हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे आ रही उसकी दो सहेलियां भी करंट लगने से बाल-बाल बच गई। लक्ष्मी सुबह को मोहल्ले की ही सातवीं में पढऩे वाली कंचन और कल्पना के साथ कॉलेज जा रही थी। उसी समय हादसा हुआ।

18 जुलाई 2018
महिला के ऊपर गिरा एचटी लाइन वायर
जोगी नवादा में 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन का वायर रात दस बजे जोगी नवादा निवासी रामरखी के ऊपर गिर गया। यह हादसा 18 जुलाई 2018 को जोगी नवादा वनखंडी नाथ मंदिर के पास ही हुआ। जर्जर वायर अमरूद के पेड़ पर गिरने के साथ ही रामरखी के ऊपर गिरा। इसमें 60 वर्षीय रामरखी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमरूद का पेड़ भी गिर पड़ा। सब्जी बेच कर गुजारा करने वाली रामरखी हादसे के वक्त अपने घर के बाहर थी। हादसे के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया, पर बिजली विभाग के अफसर मौके पर भी नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं अफसरों ने फोन रिसीव तक नहीं किया।

26 जून 2023
झूलते वायर ने ली पांच की जान
बरेली के हाफिजगंज इलाके में 26 जून 2023 को एक करंट लगने की घटनाएं हुईं। यहां अलग-अलग जगह करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। हाफिजगंज क्षेत्र के गांव धमीपुर में बारात चढ़ते समय बैंडबाजा में शामिल लाइट उठाने वाले दो किशोरों की मौत हो गई थी, और चार किशोर झुलस गए। रिठौरा में बारात में शामिल बग्घी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और बग्घी मालिक भी झुलस गया। यहां तक दुल्हन की विदा से पहले लाइन बदलने के दौरान उसके भाई की करंट से मौत हो गई।

17 जून 2023
राजमिस्त्री की करंट से मौत
बरेली के चाहबाई में एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा 45 वर्षिय राजमिस्त्री राजकुमार करंट लगने से नीचे सडक़ पर आ गिरा। सिर के बल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजकुमार उर्फ बबलू दूसरी मंजिल पर प्लास्टर कर रहा था। इस बीच उसकी एल्युमीनियम की फंटी पास से गुजर रही 11 हजार केवी की झूलती लाइन से टच हो गई थी।

Posted By: Inextlive