Bareilly: शहर में जहां-तहां पतंग संग उड़ रहे मांझे ने एक बार फिर एक बच्ची को जख्मी कर दिया. ट्यूजडे को किला थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रही एक बच्ची की मांझे से नाक कट गई. इसके अलावा उसकी आंख पर भी चोट के निशान आए हैं. बच्ची को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.


दूसरा इंजेक्शन लगवाया थाबच्ची की पहचान सृष्टि के रूप में हुई है। सृष्टि के पिता का नाम सौरभ कुमार सक्सेना है। सृष्टि त्रिलोक विहार कॉलोनी, इज्जतनगर की रहने वाली है। उसे पड़ोसी किरण के कुत्ते ने कुछ दिन पहले काट लिया था। किरण ने बताया कि सृष्टि को कुत्ता काटने का एक इंजेक्शन लगाया जा चुका था। ट्यूजडे को वह सृष्टि को अपने भांजे राहुल के साथ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से दूसरा इंजेक्शन लगवाकर घर वापस जा रही थी.   मांझा चेहरे से आ टकरायारास्ते में किला थाना क्षेत्र के सिटी श्मसान घाट से पहले अचानक रोड पर लटक रहा मांझा सृष्टि के चेहरे पर लग गया। मांझे से सृष्टि की नाक कट गई और उसकी आंख भी जख्मी हो गई। उसे तुरंत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। हालत खराब होने पर उसका ऑपरेशन किया गया। सृष्टि को 17 टांके लगाए गए हैं।


पहले भी हुआ था हादसा

करीब तीन माह पहले भी कुछ इसी तरह का हादसा हुआ था। 5 मई को सिविल लाइंस निवासी सौम्या अग्रवाल स्कूटी से कोचिंग जा रही थी। रास्ते में श्यामगंज के पास अचानक मांझा उसकी गर्दन में आकर फंस गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। गर्दन में फंसे मांझे को निकालने के चक्कर में उसका हाथ कट गया था। बड़ी मुश्किल से सौम्या की जान बची थी।

Posted By: Inextlive