वोट देने का मौका नहीं मिला तो लगा ली आग
-रामभरोसे इंटर कॉलेज सेंटर के बाहर लगाई आग
-पत्नी ने वोट ना डालने का लगाया आरोप BAREILLY: आंवला लोकसभा सीट के जमालपुर भमौरा में रामभरोसे इंटर कॉलेज पोलिंग सेंटर एक युवक ने खुद को आग लगा ली। उसे तुंरत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचा गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.आरोप लगा कि युवक ने वोट ना डालने देने से परेशान होकर आग लगाई है। डीएम ने तुरंत एसडीएम और सीओ को जांच दी गई और पोस्टमार्टम के लिए एक पैनल बनाया गया। शाम तक रिपोर्ट में युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात आई। उसका वोटिंग से कोई लेना देना नहीं है। कई बार पोलिंग सेंटर से लौटायाहरी सिंह मूलरूप से बदायूं का रहने वाला था। वह म् साल से अपनी ससुराल में रह रहा था। उसका रामभरोसे इंटर कालेज में वोट था। उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ कई बार पोलिंग सेंटर पर गई, लेकिन वहां उसे वोट नहीं डालने दिया गया। कुछ देर बाद पति फिर से वोट डालने गए, लेकिन उसे सूचना आयी कि पति ने आग लगा ली। वहीं डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि हरी सिंह का भाग नंबर फ्क्0 के सीरियल नंबर क्फ्09 पर वोट था और हीरावती का इसी भाग नंबर पर क्ख्भ्8 पर वोट था। हीरावती ने अपना वोट डाला था, लेकिन हरीसिंह वोट डालने ही नहीं गया था। उसने सेंटर के बाहर रोड पर खुद को आग लगाई। एसडीएम और सीओ की रिपोर्ट में भी यही आया है। जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है।