बरेलियंस को दर्द दे रहे ऊंचे-नीचे मैन होल
बरेली(ब्यूरो)। बरेलियंस को बेहतर सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी की तरफ से करोड़ों की लागत से सडक़ों के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इन सडक़ों पर जल निगम की सीवर के मैनहोल लोगों को दर्द दे रहे हैैं। शहर के विभिन्न रूटों पर ट्रंक लाइन के मैन होल रोड पडऩे के बाद से रोड लेवल पर नहीं है। अब तक जल निगम की ओर से इन्हें ठीक नहीं किया गया है।
यहां आ रही समस्या
शहर में जल निगम द्वारा पटेल चौराहा से चौैपुला चौराहा तक व चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक, गांधी उद्यान से बियाबानी कोठी तक, बियाबानी कोठी से खुर्रम गौटिया तक, खुर्रम गौटिया से लखनऊ राज्यमार्ग तक सीवर लाइन के निर्माण के साथ मरम्मत का भी कार्य कराया गया है। इसमें सीवर लाइन पर मैनहोल लगाए गए थे, वे रोड लेवल से कहीं ऊपर तो कहीं काफी नीचे हैं। इसके कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। कई जगह रोड लेवल से काफी ऊंचे मैनहोल से वाहन टकराकर हादसे भी हो चुके हैैं। कई लोगों ने इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की है। वहीं स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के ठेकेदार ने भी इन मैनहोल को लेवल करने के प्रयास में रोड को भी ऊपर-नीचे कर दिया है।
जल्द कराएंगे काम
जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए ट्रंक सीवर डालने का कार्य किया गया है। स्मार्ट सिटी की सडक़ों का कार्य पूरा होने के बाद ही इन्हें लेवल किया जाएगा। वहीं स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मैनहोल को ठीक कराने को लेकर जल निगम को लेटर लिखा जा चुका है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की सडकों के चौड़ीकरण, फुटपाथ, डिवाइडर व अन्य कार्यों को 65 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इनमें वे रोड्स भी शामिल है जहां ट्रंक सीवर लाइन डालने का कार्य जल निगम द्वारा किया गया है। इनमें से कई सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही कई स्थानों पर कार्य किया जा रहा है। वर्जन
स्मार्ट सिटी की रोड का कार्य पूरा होने के बाद मैनहोल के ढक्कनों को रोड के लेवल पर सेट किया जाएगा।
केके कटियार, अधिशासी अभियंता, जल निगम