-इंडियन ओवरसीज बैंक के डेबिट कार्ड से कराए थे रिचार्ज

-कॉल डिटेल के आधार पर ही पुलिस पहुंच सकती है जालसाज तक

इंडियन ओवरसीज बैंक के डेबिट कार्ड से कराए थे रिचार्ज

-कॉल डिटेल के आधार पर ही पुलिस पहुंच सकती है जालसाज तक

BAREILLY:

BAREILLY: रिलायंस डिजिटल मिनी स्टोर से महंगे स्मार्टफोन खरीदने वाला जालसाज काफी शातिर है। जालसाज ने जिस डेबिट कार्ड से रिचार्ज कराए थे वह भी फेक निकला। पुलिस ने पांच नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है। पुलिस के पास कॉल डिटेल ही जालसाज तक पहुंचने का सहारा रह गया है। दिल्ली का सिम निकलने के बाद पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है।

दूसरा एचडीएफसी बैंक का था डेबिट कार्ड

केस की जांच कर रहे आईओ एसआई अमित कुमार ने बताया कि जालसाज ने जिस डेबिट कार्ड से दो नंबरों पर रिचार्ज कराया था वह इंडियन ओवरसीज बैंक का निकला। इसके बाद ही उसने एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से क् लाख ख्ख् हजार रुपये के तीन स्मार्टफोन खरीदे थे। एचडीएफसी बैंक से इसकी पूरी डिटेल कलेक्ट की जा रही है।

फोटो से नहीं पता लगा जालसाज का

पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो से भी उसकी पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने स्टोर से लिए गए तीनों स्मार्टफोन के ईएमआई नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं। इसके अलावा जालसाज के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए हैं। इनमें से एक की कॉल डिटेल भी आ गई है। यह नंबर दिल्ली के कृष्णानगर का निकला है जो फेक आईडी पर लिया गया था।

Posted By: Inextlive